Shubman Gill: टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे शुभमन गिल ने पिछले कुछ समय में रनों का अंबार लगाया है और शायद यही वजह है कि उनकी दुनिया दीवानी होती जा रही है. उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से दुनियाभर में लोकप्रियता बटोरी है. शुभमन गिल का बल्ला इस बार आईपीएल 2023 में भी बढ़-चढ़ कर बोला है. आने वाले विश्व कप 2023 में टीम इंडिया को उनसे काफी उम्मीदे हैं. यूं तो शुभमन गिल (Shubman Gill) की बल्लेबाज़ी का हर कोई दीवाना है. लेकिन अब इस कड़ी में बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम भी शामिल हो गया है.
अमिताभ बच्चन ने की Shubman Gill की तारीफ
शुभमन गिल (Shubman Gill)ने हाल ही में वेस्टइंडीज़ खिलाफ खेली गई टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज़ में कुछ खास प्रदर्शन तो नहीं किया. लेकिन उनके बल्लेबाज़ी करने के अंदाज़ की दुनिया दीवानी हो चुकी है. अब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी शुभमन की बल्लेबाज़ी का लोहा माना है और जमकर तारीफ की है. अमिताभ बच्चन का मानना है कि शुभमन ने काफी कम उम्र में खूबसूरत खेल दिखाया है. बॉलीवुड सुपरस्टार ने इस युवा खिलाड़ी को लेकर एक ट्वीट करते हुए लिखा, “शुभमन गिल इतनी कम उम्र में बहुत खूबसूरत खेल खेलते हैं”.
Amitabh Bachchan said "Shubman Gill plays the game beautifully at such a young age". pic.twitter.com/TduhFHeSq0
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 24, 2023
एशिया कप 2023 में शुभमन गिल से होंगी बड़ी उम्मीदें
एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है. भारतीय फैंस को शुभमन गिल (Shubman Gill)से काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी. फैंस चाहते हैं कि वह अपनी लय जल्द से जल्द हासिल करें. क्योंकि एशिया कप के तुरंत बाद विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. ऐसे में फैंस को शुभमन गिल से काफी ज्यादा उम्मीदे हैं. हालांकि आईपीएल 2023 के बाद से शुभमन गिल का बल्ला शांत रहा है और उन्होंने एक भी शतक नहीं जड़ा है.
शुभमन गिल का अब तक का ऐसा रहा है करियर
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टीम इंडिया के लिए 18 टेस्ट मैच में 32.2 की औसत के साथ 966 रन बनाए हैं. इसके अलावा 27 वनडे खेलते हुए सलामी बल्लेबाज़ ने 62.48 की औसत के साथ 1437 रन अपने नाम किया है. इसके अलावा उन्होंने वनडे में 1 दोहरा शतक, 4 शतक और 6 अर्धशतक भी अपने नाम किया है. वहीं टी-20 में 11 मैच खेलते हुए गिल ने 30.4 की औसत के साथ 304 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा