बड़ी खबर: अगले साल फैंस को मिलेगा क्रिकेट का डबल डोज, इस दिन से शुरू होगा IPL 2025, जानिए पूरा शेड्यूल

Published - 21 Dec 2024, 07:52 AM

CSK-MI या RCB नहीं, बल्कि ये टीम है IPL 2025 में सबसे मजबूत, 14 के 14 मैच जीतने का रखती है दम

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) का बिगुल बज चुका है। नवंबर 2024 मे मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ था, जिसमें धाकड़ खिलाड़ियों को खरीदने के लिए फ्रेंचाईजियां ने करोड़ों रुपए लूटा दिए थे। ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। इसके बाद से ही क्रिकेट फैंस आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शेड्यूल के इंतजार में है। वहीं, अब इसको लेकर एक बड़ी अपडेट मिली है। हालिया रिपोर्ट्स में टूर्नामेंट का शेड्यूल सामने आया है।

IPL 2025 के शेड्यूल को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

IPL 2025 (4)

भारतीय टी-20 लीग आईपीएल को लेकर हर साल क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर रहता है। दुनियभर के धाकड़ खिलाड़ी इसमें खेलते हुए नजर आते हैं। वहीं, अब आईपीएल 2025 को लेकर एक बड़ा अपडेट मिला है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज मार्च में होगा, जबकि फाइनल मुकाबला मई में खेला जाएगा। जागरण जोश की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि IPL 2025 का ओपनिंग मैच 14 मार्च को होगा। फाइनल के लिए 25 मई का दिन तय हुआ है।

अगले साल मिलेगा क्रिकेट का डबल डोज़

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आगाज आईसीसी चैंपियनशिप 2025 की समाप्ति के ठीक चार दिन बाद ही हो जाएगा। कुछ समय पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी का संभावित कार्यक्रम दिया था। इसके तहत टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 मार्च 2025 में किया जाना है। इसके साथ ही आपको बता दें कि भारतीय टीम के मैचों की मेजबानी की जिम्मेदारी दुबई को मिली है। सुरक्षा कारणों से बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है।

IPL 2025 में खेले जाएंगे इतने मैच

गौरतलब है कि जागरण जोश की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कितने मैच खेले जाने हैं। आईपीएल 2024 में कुल 74 मैच का आयोजन हुआ था। अगले सीजन भी इतने ही मैच होंगे। आईपीएल 2025 काफी रोमांचक होने वाला है। इसमें कई खिलाड़ी नई टीमों के लिए खेलते नजर आएंगे। मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर समेत तमाम धाकड़ खिलाड़ियों को नई टीमें मिली हैं।

चैंपियनशिप ट्रॉफी का संभावित शेड्यूल

दिनांक मैच वेन्यू
फरवरी 19, 2025 NZ vs PAK कराची
फरवरी 20, 2025 BAN vs IND यूएई
फरवरी 21, 2025 AFG vs SA कराची
फरवरी 22, 2025 AUS vs ENG लाहौर
फरवरी 23, 2025 NZ vs IND यूएई
फरवरी 24, 2025 PAK vs BAN लाहौर
फरवरी 25, 2025 AFG vs ENG लाहौर
फरवरी 26, 2025 AUS vs SA रावलपिंडी
फरवरी 27, 2025 BAN vs NZ लाहौर
फरवरी 28, 2025 AFG vs AUS रावलपिंडी
मार्च 1, 2025 PAK vs IND यूएई
मार्च 2, 2025 SA vs ENG रावलपिंडी
मार्च 5, 2025 सेमीफाइनल 1 कराची/यूएई
मार्च 6, 2025 सेमीफाइनल 2 रावलपिंडी/यूएई
मार्च 9, 2025 फाइनल लाहौर/यूएई

यह भी पढ़ें: रविन्द्रन अश्विन के संन्यास से चमकी इन 3 स्पिनरों की किस्मत, अब मिलेगा टेस्ट डेब्यू, सालों से कर रहे थे इंतजार

यह भी पढ़ें: लगातार हो रही बेइज्जती से तंग आ गए पृथ्वी शॉ, अचानक भारत छोड़ इस देश की टीम से किया कॉन्ट्रैक्ट

Tagged:

bcci IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.