भारत बनाम जिम्बाब्वे सीरीज में BCCI से हुई बड़ी गलती, टीम इंडिया की जर्सी में बड़ा घोटाला! फैंस हुए नाराज

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs ZIM सीरीज में BCCI से हुई बड़ी गलती, टीम इंडिया की जर्सी में बड़ा घोटाला! फैंस हुए नाराज

जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के साथ खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए युवा भारतीय टीम ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। 6 जुलाई को शाम साढ़े चार बजे श्रृंखला का पहला मैच खेला जाएगा। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम यह मुकाबला अपने नाम कर जिम्बाब्वे दौरे की शुरुआत करना चाहेगी। आठ सालों के बाद टीम इंडिया यहां (IND vs ZIM) दौरा कर रही है। इस बीच बीसीसीआई से अपनी टीम की जर्सी बनाने में बड़ी चूक हो गई है।

IND vs ZIM: बीसीसीआई से हुई बड़ी गलती

  • जिम्बाब्वे दौरे पर गई भारत की युवा ब्रिगेड ने पहले मुकाबले के लिए कमर कस ली है। सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में युवा टीम को अपना दमखम दिखाना होगा।
  • IND vs ZIM सीरीज में कई खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। दूसरी ओर, शुभमन गिल बतौर कप्तान अपने करियर का आगाज करेंगे। जिम्बाब्वे के खिलाफ वह पहली बार टीम की कमान संभालेंगे।
  • जहां एक तरफ पूरी टीम जिम्बाब्वे को चुनौती देने के लिए तैयार है, वहीं बीसीसीआई से खिलाड़ियों की जर्सी बनाने में गलती हो गई है।

बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

  • सीरीज के आगाज से पहले बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों का एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उनकी जर्सी में कमी नजर आई।
  • दरअसल, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर भारत दूसरी बार टूर्नामेंट की चैंपियन बन गई है। ऐसे में भारतीय टीम की टी20 जर्सी में दो स्टार लगे होने चाहिए थे।
  • लेकिन जो वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया और जो तस्वीरें खिलाड़ियों की जर्सी पहने वायरल हो रही है, उसमें सिर्फ एक ही स्टार है। जो कि रोहित शर्मा एंड कंपनी के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने से पहले लगा होता था।

कप्तान पर होगी सबकी नजर

  • ऐसे में इसको बीसीसीआई की बड़ी लापरवाही बताया जा रहा है। हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पहले IND vs ZIM टी20 मैच में खिलाड़ी एक स्टार वाली जर्सी के साथ मैदान पर उतरते हैं या दो स्टार वाली।
  • जिम्बाब्वे दौरे पर भारत की युवा ब्रिगेड की परीक्षा होगी। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए भारतीय चयनकर्ताओं ने नई टीम बनाने की कोशिश की है।
  • ऐसे में टीम इंडिया मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स की निगाहें खिलाड़ियों और कप्तान शुभमन गिल पर होगी। IND vs ZIM टी20 सीरीज में खिलाड़ियों के पास टीम में अपनी जगह पक्की करने का अच्छा मौका होगा।

जिम्बाब्वे के लिए भारत की टीम

  • शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team abhishek sharma IND vs ZIM IND vs ZIM 2024