ICC ODI Rankings: एशिया कप 2023 में भारतीय खिलाड़ी अपना जलवा बिखेर रहे हैं. टूर्नामेंट में रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल का बल्ला बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. इसके अलावा टीम इंडिया के गेंदबाज़ भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. इसी के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में बड़ा फेरबदल हो गया है. बल्लेबाज़ों की लिस्ट में शुभमन गिल, और विराट कोहली के साथ-साथ रोहित शर्मा ने भी बाज़ी मारी इसके अलावा भारतीय गेंदबाज़ों के अलावा ऑलराउंडर भी आईसीसी रैंकिंग्स (ICC ODI Rankings) में छाए हुए हैं.
ICC वनडे रैंकिंग्स में शुभमन गिल ने मारी बाज़ी
आईसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बल्लेबाज़ी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 863 अंक के नंबर 1 पर बाबर आज़म है. हालांकि शुभमन गिल दूसरे नंबर पर हैं उनके पास 759 अंक हैं. जो पाकिस्तान टीम के कप्तान के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन गए हैं. अगर आने वाले मैच में शुभमन रनों का बारिश करते हैं तो वनडे रैंकिंग में पहला पायदान हासिल करेंगे.
इसके अलावा तीन नंबर पर 745 अंक के साथ रासी वैन डुसेन हैं. चौथे नंबर पर 739 अंक के साथ डेविड वॉर्नर, 5वें नंबर पर 735 अंक के साथ इमाम-उल-हक बरकरार हैं. वहीं 6ठे नंबर पर 726 अंक के साथ हैरी टैक्टर हैं. 7वें पायदान पर 721 अंकों के साथ क्विंटन डिकॉक बने हुए हैं. जबकि 1 अंक का विराट कोहली को नुकसान झेलना पड़ा है. वो 715 अंक के साथ 8वें पायदान पर खिसक गए हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा को 1ौ पायदान का फायदा हुआ है और वो 707 अंकों के साथ 9वें नंबर पर विराजमान हो गए हैं. जबकि 10वें स्थान पर फ़ख़र ज़मां है.
वनडे रैंकिंग्स में इन गेंदबाज़ों का बोलबाला
आईसीसी रैंकिंग्स (ICC ODI Rankings) में पहले नंबर पर जोश हेज़लवुड 692 अंक के साथ टॉप पर बने हुए हैं. दूसरे नंबर पर 666 अंक के साथ मिचेल स्टार्क और ट्रेंट बोल्ट हैं. 4 नंबर पर एडम ज़ैम्पा 663 अंक के साथ बने हुए हैं. 5वें स्थान पर मैट हैनरी तो 6वें स्थान पर मुजिब उर रहमान है. वहीं 7 वें नंबर पर कुलदीप यादव ने बाज़ी मारी है. उनके पास 656 अंक हैं. 8 नंबर पर राशिद खान 655 अंक के साथ मौजूद है. जबकि 9 नंबर पर मोहम्मद शमी हैं. उनके पास 643 अंक हैं. इसके अलावा 10 वें नंबर पर शाहीन अफरीदी का नाम है. उनके पास 635 अंक हैं.
वनडे रैंकिंग्स में इन ऑलराउंडर्स ने गाड़ा झंडा
आईसीसी वनडे रैंकिंग्स (ICC ODI Rankings) में नंबर 1 पर शकीब-अल-हसन हैं. उनके पास 363 अंक हैं. दूसरे नंबर पर मोहम्मद नबी 302 अंक के साथ बने हुए हैं. 3 नंबर पर सिकंदर रज़ा 287 अंक के साथ हैं. 4 नंबर पर राशिद खान हैं, जिनके पास 259 अंक है. असद वाला 5 नंबर पर 248 अंक के साथ विराजमान है. 6वें स्थान पर हार्दिक पांड्या 237 अंक के साथ लिस्ट में शामिल है. इसके अलावा ओमान के खिलाड़ी ज़ीशान मकसूद है उनके पास 235 अंक हैं. 8वें नंबर पर मेंहदी हसन 227 अंक के साथ तो 9वे नंबर पर मिचेल सेंटनर 225 अंक के साथ बने हुए है. 10 वें नंबर पर वानिंन्दु हसरंगा का नाम है. उनके पास 215 अंक हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा