सूर्यकुमार यादव इतने मैचों के लिए IPL 2024 से हुए बाहर, हार्दिक पंड्या और मुंबई इंडियंस की बढ़ गई टेंशन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Suryakumar Yadav इतने मैचों के लिए IPL 2024 से हुए बाहर, हार्दिक पंड्या और मुंबई इंडियंस की बढ़ गई टेंशन

Suryakumar Yadav: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का अपना पहला मैच गुजरात टाइटंस के हाथों 6 रन से गंवाने वाली हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को एक और बड़ा झटका लगने वाला है. टीम को ये झटका मौजूदा समय के सर्वाधिक खतरनाक बल्लेबाजों में से एक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के रुप में लग सकता है. अगर ऐसा होता है तो पहले से ही कई विवादों और मुश्किलों से जूझ रही मुंबई इंडियंस की परेशानी और बढ़ सकती है.

Suryakumar Yadav की फिटनेस संबंधी रिपोर्ट निराशाजनक

  • सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) लगातार अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं ताकि वे जल्द से जल्द  आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस को ज्वाइन कर सकें.
  • लेकिन वे फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पा रहे हैं. सूर्या एक बार फिर से फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं.
  • रिपोर्टों के मुताबिक ये खिलाड़ी  अपनी फिटनेस टेस्ट के लिए एनसीए पहुँचा था लेकिन संस्था ने उन्हें अभी भी आईपीएल खेलने के लिए फिट नहीं घोषित किया है.
  • संभावना जताई जा रही है कि वे आईपीएल 2024 से पूरी तरह बाहर हो सकते हैं. ये खबर मुंबई इंडियंस, सूर्यकुमार यादव और उनके फैंस के लिए निराशाजनक है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: पहले चूमा गाल, फिर गले लगाकर भावुक हुए पिता और बहन, बतौर कप्तान शुभमन गिल के पहले मैच की खुशी में परिवार ने लुटाया प्यार

पहले की रिपोर्ट में क्या था?

  • सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) लंबे समय से एनसीए की देखरेख में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. लेकिन अभी भी वे फिल्ड पर उतरने में सक्षम नहीं हो पाए हैं.
  • पूर्व में भी आईपीएल 2024 में खेलने से संबंधित 2 रिपोर्टें आई थी. पहले रिपोर्ट में कहा गया था कि सूर्या सीजन के शुरुआती 2-3 मैचों से बाहर रह सकते हैं.
  • वहीं दूसरी रिपोर्ट में उनके लिए कोई डेडलाइन नहीं दी गई थी. अब जो हालिया रिपोर्ट आई है उसमें उनके आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर होने की संभावना जताई जा रही है.

मुंबई इंडियंस को पड़ सकता है भारी

  • अगर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पूरे सीजन से बाहर हो जाते हैं तो फिर मुंबई इंडियंस के लिए ये बहुत बड़ा झटका होगा.
  • टीम के पास सूर्या के टक्कर का कोई भी मध्यक्रम बल्लेबाज नहीं है. गुजरात के खिलाफ मैच में भी हमने देखा कि मुंबई इंडियंस का मध्यक्रम मैच फिनिश नहीं कर पाया.
  • ऐसे में सूर्या का पूरे सीजन से बाहर होना टीम की मुश्किल बढ़ा सकता है. बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज के आखिरी मैच में ये खिलाड़ी चोटिल हो गया था जिसके बाद वे लगातार क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं.
  • माना जा रहा था कि वे आईपीएल से वापसी कर सकते हैं लेकिन अब ये भी संभव होता नहीं दिख रहा है.

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यह बूढ़ा गेंदबाज कर सकता है शमी को रिप्लेस, हारी हुई बाजी को जीत में बदलने का रखता है दम

Mumbai Indians Suryakumar Yadav IPL 2024