Mohit Sharma , Mohammed Shami, team india, T20 World Cup 2024

Mohammed Shami: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल हो गए हैं. चोट के कारण वह मौजूदा आईपीएल सीजन में नहीं खेल पाएंगे. इसी कारण जून में होने वाले टी20 विश्व कप में उनकी उपलब्धता अनिश्चित है. इस बात की पूरी संभावना है कि वह टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे, जो टीम इंडिया के लिए काफी टेंशन की बात है. लेकिन अब भारत को शमी का रिप्लेसमेंट मिल गया है. ऐसा एक खिलाड़ी के हालिया प्रदर्शन को देखकर कहा जा रहा है. इस खिलाड़ी का प्रदर्शन इतना शानदार है कि इस बात की पूरी संभावना है कि वह भारत के लिए मेगा इवेंट में शमी की जगह ले सकता है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी

Mohammed Shami की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी

  • मालूम हो कि आईपीएल 2024 का पांचवां मैच कल गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया.
  • गुजरात ने यह मैच 6 रनों से जीत लिया. मैच में गुजरात की बल्लेबाजी सामान्य रही.
  • लेकिन गुजरात की गेंदबाज़ी बेहद शानदार और असामान्य थी. खासकर मोहित शर्मा ने इस मैच में बहुत शानदार गेंदबाजी की.
  • उनका प्रदर्शन इतना शानदार था कि उन्होंने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को मैच मिस नहीं करने दिया.

ये भी पढ़ें : VIDEO: पहले चूमा गाल, फिर गले लगाकर भावुक हुए पिता और बहन, बतौर कप्तान शुभमन गिल के पहले मैच की खुशी में परिवार ने लुटाया प्यार

मोहित शर्मा ने दो विकेट लिए

  • आपको बता दें कि गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 168 रनों पर घुटने टेक दिए थे.
  • लेकिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई ने इस 168 रन का शानदार बचाव किया.
  • इस दौरान मोहित शर्मा की गेंदबाजी सबसे अच्छी रही. उन्होंने मैच में चार ओवर फेंके और 32 रन देकर दो विकेट लिये.
  • उन्होंने मैच में इतनी बेहतरीन गेंदबाजी की कि हर कोई तारीफ करता रहा. मालूम हो कि पिछले साल हुए आईपीएल 2023 में मोहित ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के साथ गेंदबाजी की थी और गुजरात को फाइनल तक पहुंचाया था.

मोहित शर्मा ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया था

  • आपको बता दें कि पिछले साल 2023 में मोहित शर्मा ने 14 मैचों में 27 विकेट लिए थे.
  • ऐसे में अगर मोहित शर्मा इस साल भी शानदार प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें टीम इंडिया में वापसी का मौका मिल सकता है.
  • गौरतलब हो कि मोहित ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2015 में खेला था. ऐसे में अगर वह शानदार प्रदर्शन करते हैं तो टीम इंडिया में उनकी वापसी हो जाए तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी.

ये भी पढ़ें : ‘नीम का पत्ता कड़वा है हार्दिक पांड्या भड़@@@वा…’ हार्दिक पांड्या को देखकर भड़के फैंस, जमकर की हूटिंग, वायरल हुआ VIDEO