IPL 2024 से पहले हार्दिक पंड्या को एक और तगड़ा झटका, अब 4.6 करोड़ का ये खिलाड़ी हुआ बाहर
IPL 2024 से पहले हार्दिक पंड्या को एक और तगड़ा झटका, अब 4.6 करोड़ का ये खिलाड़ी हुआ बाहर

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. सभी 10 टीमें और करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस के साथ ही दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इस लीग के शुरु होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे रहे हैं. लीग के शुरु होने से पहले कई टीमें मुश्किल में हैं.

वजह है कई खिलाड़ियों की इंजरी. खिलाड़ियों की इंजरी सीएसके, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीम जूझ रही है. इसी बीच एक और खिलाड़ी के इंजर्ड होने की खबर आ रही रही है. जो आईपीएल 2024 (IPL 2024) में उसकी फ्रेंचाइजी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.

IPL 2024 से पहले इंजर्ड हुआ ये खिलाड़ी

Dilshan Madushanka
Dilshan Madushanka

आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka) इंजर्ड हो गए हैं. इंजरी की वजह से वे बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले आखिरी वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे.

इसके साथ ही ये भी खबर है कि मदुशंका आईपीएल के शुरुआती कुछ मैचों से भी बाहर रह सकते हैं. उन्हें हैमस्ट्रिंग की समस्या है. इस वजह से वे कम से 15 से 20 दिन तक बाहर रह सकते हैं. हालांकि वे खेलने के लिए कब उपलब्ध होंगे इस पर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

इस टीम को लगा तगड़ा झटका

Mumbai Indians
Mumbai Indians

दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka) की हैमस्ट्रिंग की समस्या 5 बार आईपीएल की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की परेशानी बढ़ाने वाला है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) नीलामी में मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी को 4.7 करोड़ रुपये में खरीदा था. टीम को उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन उनकी इंजरी टीम की समस्या बढ़ा दी है.

बता दें कि मुंबई इंडियंस पहले से ही साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर गेराल्ड कोएट्जी की इंजरी से जूझ रही है. कोएट्जी भी मुंबई के लिए शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे. इस वजह से एमआई की मुसीबत पहले से ही बढ़ी हुई है.

विश्व कप 2023 से खींचा ध्यान

Dilshan Madushanka
Dilshan Madushanka

दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka) ने विश्व कप 2023 में शानदार गेंदबाजी से पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने लगभग हर मैच में शुरुआती ओवरों ही श्रीलंका को विकेट दिलवाया था. उनकी गेंदों में तेजी के साथ विविधता है. यही वजह रही कि बल्लेबाज उन्हें पढ़ने में सफल नहीं हो पाते थे और वे विकेट लेने में सफल रहते थे.

मदुशंका विश्व कप 2023 के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 9 मैचों में 21 विकेट लिए थे.इस प्रदर्शन के बाद उन्हें आईपीएल में किसी न किसी टीम द्वारा खरीदे जाने की उम्मीद तभी बढ़ गई थी और इसको मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) जैसी टीम ने IPL 2024 में सही कर दिया.

करियर पर एक नजर

Dilshan Madushanka
Dilshan Madushanka

दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka) 23 साल के हैं. उन्होंने 27 अगस्त 2022 को अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 खेलते हुए अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. डेब्यू के बाद से वे लगातार वनडे और टी20 फॉर्मेट में श्रीलंकाई टीम का हिस्सा रहे हैं. अगर आंकड़ों पर गौर करें तो 23 वनडे में वे 41 और 14 वनडे मैचों में 14 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने 1 टेस्ट मैच भी खेला है जिसमें वे विकेट नहीं ले सके थे.

मुंबई इंडियंस के शुरुआती मैचों पर नजर

Mumbai Indians
Mumbai Indians

IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस कई समस्याओं से जूझ रही है. रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को नया कप्तान बनाने के फैसले के बाद टीम में असंतोष की स्थिति है. जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी इस फैसले से संतुष्ट नहीं है. वहीं रोहित शर्मा का इस मुद्दे पर अबतक कोई बयान नहीं आया है.

अंसतोष के बीच आईपीएल (IPL 2024) के लिए तैयार मुंबई इंडियंस को अब तक तीन बड़े झटके लग चुके हैं. सूर्यकुमार यादव और गेराल्ड कोएट्जी पहले ही शुरुआती कुछ मैचों से इंजरी की वजह से बाहर हो चुके थे. अब मदुशंका के बाहर होने की खबर ने टीम की परेशानी बढ़ा दी है.

बात अगर मुंबई के शुरुआती मैचों की करें तो मुंबई का पहला मैच 25 मार्च को गुजरात टाइटंस, दूसरा मैच 27 मार्च को एसआरएच, तीसरा मैच 1 अप्रैल को राजस्थान के साथ और चौथा मैच 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के साथ है. बता दें कि IPL के 17 वें सीजन में 7 अप्रैल के बाद का शेड्यूल नहीं घोषित किया गया है.

इन 4 मैचों में मुंबई इंडियंस को सूर्या, कोएट्जी, मदुशंका की कमी खल सकती है. देखना होगा कि नए कप्तान हार्दिक पांड्या किस तरह टीम में संतुलन स्थापित करते हैं और एक मजबूत प्लेइंग XI बनाते हैं.

ये भी पढे़ं- “अभी उन्हें और हैरेस करो”, आर अश्विन को लेकर इस दिग्गज ने दे डाला ऐसा बयान, सुनकर हैरत में लोग

ये भी पढ़ें- RCB Full Squad Analysis: 16 साल के सूखे को खत्म करेगी बैंगलोर? जानिए टीम की सबसे बड़ी ताकत, कमजोरी और ट्रॉफी जीतने का चांस