ravi-shastri-urges-r-ashwin-to-play-as-long-as-he-can-and-keep-harassing-batsmen

R Ashwin: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने हाल ही में संपन्न इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत की 4-1 से जीत में बड़ी भूमिका निभाई. अश्विन इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. मौजूदा समय में टेस्ट में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज के लिए हालिया सीरीज निजी रुप से भी बेहद खास और यादगार रही.

इस सीरीज के दौरान उन्होंने अपने 500 टेस्ट विकेट पूरे किए. ऐसा करने वाले वे अनिल कुंबले के बाद भारत के दूसरे गेंदबाज हैं. इस शानदार उपलब्धि के लिए अश्विन को देश के दिग्गज क्रिकेटर्स के साथ ही दुनियाभर के क्रिकेटर्स और क्रिकेट विशेषज्ञों के साथ ही फैंस ने बधाई दी. अब टीम इंडिया के एक पूर्व कप्तान ने अश्विन को लेकर बड़ी बात कही है.

अभी उन्हें और परेशान करो- शास्त्री

Ravi Shastri
Ravi Shastri

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान, ऑलराउंडर, टीम इंडिया के पूर्व कोच और मशहूर कमेंटेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने आर अश्विन (R Ashwin) लेकर बड़ा बयान दिया है. पीटीआई से इस सिलसिले में बात करते हुए शास्त्री ने कहा, ‘अश्विन को अभी कुछ साल और क्रिकेट खेलना चाहिए और जिस तरह वो बल्लेबाजों के लिए खौफ पैदा करता है उसे करते रहना चाहिए.’ शास्त्री का ये बयान बेहद अहम इसलिए है क्योंकि 37 साल के हो चुके आर अश्विन के संन्यास की खबर भी सोशल मीडिया पर चलती रहती है.

मेरा रिकॉर्ड जरुर तोड़ें

Anil Kumble
Anil Kumble

आर अश्विन (R Ashwin) को 500 टेस्ट विकेट लेने पर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने बधाई दी थी. मौके पर कुंबले कमेंट्री बॉक्स में मौजूद थे. इस अवसर पर दूसरे कमेंटेटर ने कुंबले से कहा कि, अश्विन ने बहुत पहले कहा था कि जब उनके टेस्ट विकेटों की संख्या 618 हो जाएगी तो वे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. इसका कुंबले ने बड़ा बेहतरीन जवाब दिया था. उन्होंने कहा कि, ‘आर अश्विन को 620-625 टेस्ट विकेट लेने के बाद ही संन्यास के बारे में सोचना चाहिए. मैं चाहता हूँ कि अश्विन भारत की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज के रुप में रिटायर हों.’

R Ashwin ने सम्मान में दिया था बयान

R Ashwin
R Ashwin

दरअसल, अनिल कुंबले भारत की तरफ से टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके नाम 132 टेस्ट में 619 विकेट हैं. इसलिए अनिल कुंबले के सम्मान में आर अश्विन (R Ashwin) ने 619 विकेट तक पहुँचने से पहले ही संन्यास की बात कही थी. लेकिन कुंबले ने कहा कि, खिलाड़ियों के बीच सम्मान जरुर होना चाहिए लेकिन उन्हें अपना बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए और हर संभव रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अपना रिकॉर्ड जरुर बनाना चाहिए. बता दें कि अनिल कुंबले ने वनडे में भी भारत की तरफ से सर्वाधिक 337 विकेट लिए हैं.

हाल ही में सम्मानित किये गए थे आर अश्विन

R Ashwin
R Ashwin

आर अश्विन (R Ashwin) तमिलनाडु से संबंध रखते हैं. उनके 100 टेस्ट और 500 टेस्ट विकेट पूरे होने पर तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें सम्मानित किया. चेपक स्टेडियम में हुए इस समारोह में बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी , पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन, अनिल कुंबले उपस्थित थे. अश्विन का उत्साह बढ़ाने के लिए उनके पिता, पत्नि और दोनों बेटियां भी उपस्थित थी.

राज्य क्रिकेट बोर्ड ने इस अवसर पर उन्हें 1 करोड़ रुपये सम्मान के रुप में दिए. इस अवसर पर श्रीनिवासन ने कहा, अश्विन भारत की तरफ से क्रिकेट खेले महान स्पिनर्स में से एक हैं. देश की टीम में जगह बनाना 100 टेस्ट खेलना और 500 विकेट चटकाना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. ये सिर्फ गेंदबाज ही नहीं बैटिंग भी कर सकते हैं. इसलिए टेस्ट क्रिकेट में इनका योगदान बेहद अहम है.

कम से कम 2 साल और खेल सकते हैं अश्विन

R Ashwin
R Ashwin

आर अश्विन (R Ashwin) फिलहाल 37 साल के हैं. टेस्ट क्रिकेट के मुताबिक उनकी फिटनेस ठीक है और वे कम से कम 2 साल और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकते हैं. अगर वे दो साल खेल गए तो संभव है कि वे अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ दें या फिर उसके करीब पहुँच जाएं. बता दें कि 2010 में अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले अश्विन ने 100 टेस्ट में 516 विकेट लिए हैं.

इस दौरान एक पारी में 36 बार 5 विकेट और एक मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा वे 8 बार कर चुके हैं. वहीं 116 वनडे में 156 विकेट और 65 टी 20 में 72 विकेट उनके नाम है. वे निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज भी हैं और टेस्ट में 5 शतक और 14 अर्धशतक लगाते हुए 3309 रन बना चुके हैं. वनडे में भी उनके नाम 1 अर्धशतक है.

ये भी पढ़ें- WPL 2024 Final: मेग लैनिंग ने कर ली स्मृति का सपना तोड़ने की तैयारी, दिल्ली इस प्लेइंग-XI से RCB पर पड़ेगी भारी

ये भी पढ़ें- क्रिकेट सीखने के जुनून में रात-रातभर घर नहीं आता था यह खिलाड़ी, मैदान को ही बना लिया था अपना बिस्तर