हार के बाद CSK को पड़ी दोहरी मार, ये 14 करोड़ी खिलाड़ी बुरी तरह हुआ चोटिल, IPL 2024 प्लेऑफ से पहले हुआ बाहर!

author-image
Pankaj Kumar
New Update
हार के बाद CSK को पड़ी दोहरी मार, ये 14 करोड़ी खिलाड़ी बुरी तरह हुआ चोटिल, IPL 2024 प्लेऑफ से पहले हुआ बाहर!

CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के पिछले 4 मैच गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए काफी निराशाजनक रहे हैं. सीएसके को पिछले 4 मैचें में 3 में हार का सामना करना पड़ा है. 1 मई को पंजाब किंग्स ने सीएसके को उनके घर में 7 विकेट से मात दी. सीएसके (CSK) की 10 मैचों में ये 5 वीं हार थी और प्लेऑफ में जगह सुरक्षित करने के लिए टीम को अपने सभी 4 मैच जीतने होंगे. इसी बीच पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद चेन्नई को एक और बड़ा झटका लगा है जो बाकी मैचों में टीम की परेशानी को बढ़ा सकता है.

CSK को लगा बड़ा झटका

  • पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद सीएसके (CSK) को बड़ा झटका लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) इंजरी की वजह से आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं.
  • पंजाब के खिलाफ मैच में सिर्फ 2 गेंद के बाद फिल्ड से बाहर चले गए थे. उन्होंने इंजरी शिकायत की. जांच के बाद उनकी इंजरी गंभीर पाई गई और उन्हें सीजन के बाकी मैच न खेलने की सलाह दी गई.
  • दीपक का बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है और इससे टीम के प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीदों को झटका लग सकता है.

इंजरी रही समस्या

  • दीपक चाहर (Deepak Chahar) और इंजरी का पुराना नाता रहा है. पिछले कुछ वर्षों में दीपक एकमात्र ऐसे गेंदबाज रहे हैं जो इंजरी की वजह से सबसे ज्यादा क्रिकेट से दूर रहे हैं. उनका करियर भी इससे काफी प्रभावित रहा है.
  • अगर दीपक लगातार इंजरी का शिकार नहीं रहे होते तो वे भारत की टीम का नियमित हिस्सा हो सकते थे. दीपक गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी में भी सक्षम हैं.
  • ये उनका प्लस प्वाइंट है लेकिन उनकी इंजरी हमेशा उनके लिए माइनस प्वाइंट बन कर आती है और उनके करियर को बड़ा नुकसान पहुँचाती है.
  • बता दें कि आईपीएल 2022 से ठीक पहले वे चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर हो गए थे. दीपक को सीएसके (CSK) ने नीलामी में 14 करोड़ रुपये में खरीदा था.

ये भी पढ़ें- हर्षल पटेल की इस हरकत पर भड़के युजवेंद्र चहल, सोशल मीडिया पर तेज गेंदबाज के खिलाफ एक्शन लेने की कर दी मांग

प्रदर्शन पर नजर

  • दीपक चाहर (Deepak Chahar) की गेंद स्विंग करती है. वे शुरुआती ओवरों में टीम को सफलता दिलाने के लिए जाने जाते हैं. वे जब भी सीएसके (CSK) या भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेले हैं उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है.
  • आईपीएल 2024 के 8 मैचों में 5 विकेट लेने वाले दीपक ने लीग में 81 मैचों में 77 विकेट झटके हैं. उनकी इकोनॉमी 8 से नीचे हैं जो उनकी काबीलियत को दर्शाता है.
  • वहीं भारतीय टीम के लिए 13 वनडे में 16 और 25 टी 20 में 31 विकेट ले चुके हैं.
  • अगर दीपक इंजरी से प्रभावित नहीं रहे होते तो उनके अंतराष्ट्रीय आंकड़े और बेहतरीन होते और टी 20 विश्व कप 2024 के लिए मोहम्मद सिराज या फिर अर्शदीप सिंह की जगह उनका नाम होता.

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 के लिए कनाडा ने घोषित की टीम, कुल 7 भारतीयों को किया शामिल, तो पाकिस्तानी खिलाड़ी बना कप्तान

csk deepak chahar IPL 2024