हर्षल पटेल की इस हरकत पर भड़के युजवेंद्र चहल, सोशल मीडिया पर तेज गेंदबाज के खिलाफ एक्शन लेने की कर दी मांग

Yuzvendra Chahal: लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए 30 अप्रैल का दिन बेहद खास था. एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 में नजरअंदाज किए जाने से निराश चहल को बीसीसीआई ने टी 20 विश्व कप 2024 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में जगह दे दी है. आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन के इनाम के रुप में विश्व कप टीम में जगह मिलने के चहल (Yuzvendra Chahal) बेहद खुश हैं. उन्हें उनके फैंस बधाईयां भी दे रहे हैं. इसी बीच हर्षल पटेल (Harshal Patel) पर उनका एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है.

Yuzvendra Chahal ने उड़ाया हर्षल पटेल का मजाक

  • पंजाब किंग्स और सीएसके के बीच 1 मई को हुए मैच में पंजाब ने सीएसके को 7 विकेट से हरा दिया.
  • इस मैच में कगिसो रबाडा की गेंद पर हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने समीर रिजवी का शानदार कैच लपका था.
  • कैच लपकने के बाद हर्षल पटेल ने फिल्ड पर कुछ ऐसा पोज दिया जैसा कभी चहल ने दिया था.
  • हर्षल के इस पोज वाली तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने लिखा, एलन मस्क पाजी, हर्षल भाई पर कॉपी राइट लगाना है.
  • चहल की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

ये भी पढे़ं- रिंकू सिंह समेत इन 3 खिलाड़ियों की होगी T20 वर्ल्ड कप 2024 में एंट्री? 3 हफ्ते में बदल सकती है किस्मत

चहल ने दिया था ऐसा पोज

  • आप सोच रहे होंगे कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) हर्षल पटेल (Harshal Patel) पर कॉपी राइट लगाने की मांग क्यों कर रहे हैं.
  • दरअसल, टी 20 विश्व कप 2022 में हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल दोनों ही शामिल थे. उस विश्व कप में चहल को एक भी मैच खेलने को नहीं मिला था.
  • चहल निराश होने के बजाय ड्रेसिंग रुम और फिल्ड पर खिलाड़ियों के साथ काफी मस्ती करते थे. इसी दौरान उनकी एक फोटो वायरल हुई थी.
  • वे भी फिल्ड पर लेटे और सामने ड्रिंक रखकर ऐसे ही पोज दे रहे थे जैसा हर्षल ने किया है.
  • इसी वजह से चहल ने कॉपी राइट वाला मुद्दा उठाया है. हालांकि ये सब कुछ मजाक मस्ती में किया गया है.

चहल इन हर्षल आउट

  • हर्षल पटेल (Harshal Patel) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) दोनों ही टी 20 विश्व कप 2022 का हिस्सा थे लेकिन टी 20 विश्व कप 2024 में हर्षल पटेल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं जबकि चहल अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.
  • बता दें कि आईपीएल 2024 में चहल ने 9 मैचों में 9 की इकोनॉमी से 13 विकेट लिए हैं. वहीं 80 अंतराष्ट्रीय मैचों में वे 96 विकेट लिए चुके हैं.
  • हर्षल पटेल ने आईपीएल 2024 में 10 मैचों में 14 विकेट जरुर लिए हैं. लेकिन 10.24 की इकोनॉमी से रन लुटाए हैं. बात अगर अंतराष्ट्रीय करियर की करें तो 25 टी 20 मैचों में उनके नाम 29 विकेट हैं.

ये भी पढे़ें- बुमराह की तारीफ करते हुए भारतीय कोच ने मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी का उड़ाया मजाक, किया जमकर ट्रोल