विश्व कप 2024 से पहले टीम इंडिया का आया नया शेड्यूल, IPL 2024 खत्म होते ही बांग्लादेश के साथ होगी भिड़ंत

Published - 17 May 2024, 04:37 AM

Before the World Cup 2024, the Indian team will play a practice match against Bangladesh.

T20 World Cup 2024: 26 मई को आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद टी20 विश्व कप 2024 का आगाज़ होने जा रहा है, जिसकी मेज़बानी इस बार वेस्टइंडीज़ और अमेरिका करने वाले हैं. भारतीय टीम भी 2 किश्तो में यूएसए रवाना होने वाली है. प्ले ऑफ की रेस बाहर होने वाली टीमों के खिलाड़ी 21 मई को अमेरिका के लिए उड़ान भर सकते हैं. इसके अलावा 26 मई के बाद बचे हुए खिलाड़ी विश्व कप खेलने के लिए रवाना होंगे. हालांकि भारतीय टीम विश्व कप से पहले बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलेगी. इससे जुड़ा शेड्यूल भी सामने आ चुका है.

T20 World Cup 2024 से पहले बांग्लादेश से भिड़ंत

  • वैसे तो विश्व कप 2024 का आगाज़ 2 जून से होने जा रहा है, लेकिन भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी. जहां उसका सामना आयरलैंड से होने वाला है.
  • हालांकि 5 जून से पहले टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलेगी. दरअसल भारत अपने पहले मुकाबले से पहले अभ्यास मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली है, जो 1 जून को खेला जाएगा.
  • अमेरिका की पिचों को भलि भांति जानने के लिए अभ्यास मैच खेल कर भारत अपनी तैयारियों को पूरा करना चाहती है.

कैसी है भारत की तैयारी?

  • बीसीसीआई ने एक बार फिर रोहित शर्मा पर विश्व कप की ज़िम्मेदारी दी है. हिटमैन इससे पहले टी-20 विश्व कप 2022 और वनडे विश्व कप 2023 में भारत की कमान संभाल चुके हैं.
  • हालांकि टीम को दोनों टूर्नांमेंट में कामयाबी नहीं मिली है. ऐसे में टी-20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा का पास आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है.
  • बतौर कप्तान ये उनके लिए आखिरी विश्व कप हो सकता है. ऐसे में वे इस बार पूरा जोर लगाकर विश्व कप पर अपना कब्ज़ा जमाना चाहेंगे. भारत ने आखिरी बार टी-20 विश्व कप खिताब 16 साल पहले साल 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था.

भारतीय टीम का शेड्यूल

  • 5 जून को भारत आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी. टीम का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के साथ 9 जून को होना है. इसके बाद भारत और यूएसए 12 जून को आमने सामने होंगे.
  • 15 जून को भारत और कनाडा के बीच भिड़ंत होने वाली है. ये सभी मुकाबले यूएसए में होंगे. यदि भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो उसे वेस्टइंडीज़ के लिए रवाना होना होगा.
  • बहरहाल भारतीय फैंस पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले का बेसब्री के साथ इंतज़ार कर रहे हैं. आखिरी बार दोनों टीमें विश्व कप 2023 में भिड़ी थीं

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 में यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग करनी चाहिए या नहीं? इरफान पठान ने दिया दो टूक जवाब

Tagged:

indian cricket team team india T20 World Cup 2024 IND vs BAN