भुवनेश्वर कुमार पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, RCB में शामिल होते ही लग गई पनौती

अनुभवी भारतीय क्रिकेट तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी स्विंग गेंदबाजी से कई यादगार प्रदर्शन किए हैं। अपनी घातक गेंदबाजी से उन्होंने कई धाकड़ बल्लेबाजों का शिकार किया है। इसके बावजूद उनके साथ लगातार नाइंसाफी हो रही है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Bhuvneshwar Kumar (3)

अनुभवी भारतीय क्रिकेट तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी स्विंग गेंदबाजी से कई यादगार प्रदर्शन किए हैं। अपनी घातक गेंदबाजी से उन्होंने कई धाकड़ बल्लेबाजों का शिकार किया है। लेकिन पिछले तीन सालों से उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई है। युवा तेज गेंदबाजों को मौका देने के लिए भारतीय चयनकर्ता उन्हें दरकिनार कर चुके हैं। इस बीच भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को अचानक कप्तानी के पद से हाथ धोना पड़ा है। 

भुवनेश्वर कुमार से छीनी कप्तानी

Bhuvneshwar Kumar

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद विजय हज़ारे ट्रॉफी के रोमांच का आगाज होने वाला है। 21 दिसंबर से शुरू होने वाले इस 50 ओवर के टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जनवरी में खेला जाना है। कई भारतीय खिलाड़ी इसमें अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। हालांकि, इस बीच तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024 के लिए रिंकू सिंह को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। जबकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने यूपी टीम की कमान संभाली थी। 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में संभाली थी यूपी की कमान 

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा तीनों प्रारूपों के लिए अलग-अलग कप्तान नियुक्त किए गए हैं। रणजी ट्रॉफी 2024-25 में उत्तर प्रदेश की कप्तानी की जिम्मेदारी आर्यन जुयाल के कंधों पर है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने 19 सदस्यीय टीम में रिंकू सिंह और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के अलावा मोहसिन खान, प्रियम गर्ग और नीतीश कुमार जैसे खिलाड़ियों को जगह दी है। इसके अलावा स्टैंड बाई और नेट बोलर्स का भी चयन हुआ है। 

3 साल से नहीं मिली है टीम इंडिया में जगह 

पिछले तीन सालों से भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) टीम इंडिया में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मुकाबला नवंबर 2022 में खेला था। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 और एशिया कप 2022 के फ्लॉप प्रदर्शन के चलते उन्हें अपनी जगह गंवानी पड़ी।

ऐसे में वह घरेलू क्रिकेट में लगातार भाग लेकर अपनी फॉर्म सुधारने की कोशिश में हैं। हालांकि, अब युवा तेज गेंदबाजों के प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद भुवनेश्वर कुमार की वापसी काफी मुश्किल लग रही है। 34 वर्षीय गेंदबाज ने 121 वनडे मैच खेलते हुए 141 विकेट झटकी है। जबकि 21 टेस्ट मैच में उनके नाम 63 विकेट दर्ज हैं। 87 टी20 इंटरनेशनल मैच में वह 90 विकेट के चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में बिना 1 गेंद खेले भारत लौटेगा ये खूंखार बल्लेबाज, रोहित शर्मा इस डर के मारे नहीं देते जगह

यह भी पढ़ें: अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में होते ये 3 खिलाड़ी, तो बदल जाती पूरी कहानी, 5-0 से तय थी भारत की जीत!

Vijay Hazare Trophy bhuvneshwar kumar Rinku Singh