खराब फॉर्म का सामना कर रहे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर बाहर होने की तलवार लट रही है। वहीं, अब उन्होंने अपने ओपनिंग स्लॉट को छोड़कर अपना स्थान बदल लिया है, लेकिन उनका फॉर्म अभी भी जस का तस ही बना हुआ है। बतौर प्रांरभिक बल्लेबाज खेलने वाले रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 6 नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, मगर इसके बावजूद उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं।
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने एक खूंखार बल्लेबाज को भी भारतीय टीम के साथ भेजा है, लेकिन अभी तक उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। दरअसल, यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बंगाल के लिए घरेलू मुकाबले खेलने वाले अभिमन्यु ईश्वरन हैं, जिन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगा दिया है।
क्या इस वजह से नहीं देते अभिमन्यु को रोहित शर्मा मौका
बंगाल के लिए घरेलू टूर्नामेंट खेलने वाले 29 वर्षींय अभिमन्यु ईश्वरन बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हैं। वहीं, रोहित शर्मा भी टीम इंडिया में लंबे समय से बतौर ओपनर खेल रहे हैं। मगर बीते कुछ समय से कप्तान रोहित शर्मा एक-एक रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद फैंस ओपनिंग में अभिमन्यु ईश्वरन को मौका देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन रोहित ने अपने स्थान पर अभिमन्यु ईश्वरन को मौका न देकर केएल राहुल से पारी की शुरुआत करवाने का फैसला किया है।
साथ ही कयास ये भी है कि रोहित शर्मा को डर है कि अगर अभिमन्यु इस स्थान पर रन बना देंगे, तो उनका स्थान छिन सकता है। इसके बाद लगभग तय है कि वह इस दौरे पर बिना एक भी गेंद का सामना किए बिना स्वदेश लौट आएंगे। हालांकि, अभी दौरे में दो मैच शेष हैं। अब देखना यह होगा कि क्या अभिमन्यु ईश्वरन को इस सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल पाता है या नहीं।
ये भी पढ़ें- गाबा में अगर टीम इंडिया को मिली हार, तो खुद गौतम गंभीर इस खिलाड़ी को दिलवा देंगे संन्यास, अब बहुत हुआ बर्दाश्त
अभिमन्यु ईश्वरन के हैं शानदार आंकड़े
अभिमन्यु ईश्वरन ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू साल 2013 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ किया था। इसके बाद से वह अब तक बंगाल के लिए 101 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 7674 रन बनाए हैं। इस दौरान अभिमन्यु ने 27 शतक और 29 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं।
अभिमन्यु ने अपने पिछले 10 टेस्ट मैच में एक दोहरा शतक के साथ कुल पांच शतक लगाए हैं। जबकि इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। उनके इस शानदार आंकड़ों को देखते हुए माना जा रहा था कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने का मौका दिया जाएगा, लेकिन अब लग रहा है कि उन्हें बिना डेब्यू करवाए ही स्वदेश लौटा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बांग्लादेशी क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, इस घातक गेंदबाज पर लगा बैन, अब कभी नहीं कर पाएगा गेंदबाजी!