आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के आगाज से पहले भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को लेकर बहुत चर्चा हो रही थी। अपनी स्विंग गेंदबाजी से बल्लेबाजों पर कहर बरपाने वाले इस खिलाड़ी को आईपीएल 2024 के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद से ही क्रिकेट प्रेमी यह जानने के लिए उत्सुक थे कि मेगा ऑक्शन में उन्हें (Bhuvneshwar Kumar) खरीदने के लिए फ्रेंचाईजियां कितनी रकम खर्च कर सकती है। वहीं, अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने उन्हें अपने खेमे का हिस्सा बनाने के लिए दस करोड़ से भी ज्यादा लूटा दिए हैं।
इन दोनों टीमों के बीच छिड़ी भुवनेश्वर कुमार को खरीदने की जंग
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में जैसी ही भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का नाम लिया गया तो लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच कड़ी जंग छिड़ गई। इन दोनों टीमों ने उन्हें खरीदने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी और 10 करोड़ों तक उन पर बोली लगाई। हालांकि, अंत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 10.75 करोड़ रुपए खर्च कर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।
RCB से जुड़े भुवनेश्वर कुमार
अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा था। पिछले कई सालों से वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे। लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर बड़ा झटका दिया। भुवी का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। 16 मुकाबलों की 11 पारियों में वह 11 विकेट ही झटक पाए थे। ऐसी प्रदर्शन के चलते ही उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा।
2011 में किया था डेब्यू
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2011 में पुणे वॉरियस की ओर से खेलते हुए की थी। तीन सीजन तक इस टीम का प्रतिनिधित्व करने के बाद उनकी एंट्री सनराइजर्स हैदराबाद में एंट्री हुई। आईपीएल 2014 से लेकर 2024 तक उन्होंने SRH के लिए खेला है। आईपीएल के 176 मैच में शिरकत करते हुए भुवनेश्वर कुमार ने 181 सफलताएं हासिल की है। इस दौरान उन्होंने दो फाइव विकेट और दो ही फॉर फाइव विकेट हॉल पूरा किया।
फ्रेंचाइजी: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु
बेस प्राइस: 2 करोड़
ऑक्शन प्राइस: 10.75 करोड़ों