ईशान-हार्दिक-भुवनेश्वर को बुलावा, रेड्डी-हर्षित-यशस्वी की छुट्टी, बॉर्डर-गावस्कर के अंतिम 4 टेस्ट के लिए नई 18 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स
Published - 22 Nov 2024, 06:03 AM

Table of Contents
टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और पर्थ में इस सीरीज की शुरूआत हो चुकी है। इस बार टीम इंडिया लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जीत हासिल करना चाहेगी।
लेकिन इस सीरीज के शुरू होते ही टीम इंडिया में बदलाव को लेकर बात होने लगी हैं। खबरों की मानें तो टीम से नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा और यशस्वी जयस्वाल की छुट्टी होने जा रही है और उनकी जगह ईशान-हार्दिक और भुवनेश्वर की एंट्री होने जा रही है….
यह भी पढ़िए- 2027 वर्ल्ड कप तक भारत के तीनों फॉर्मेट के लिए उपकप्तान का ऐलान, जय शाह ने इन 2 दिग्गजों को सौंपी जिम्मेदारी
बॉर्डर-गावस्कर के लिए टीम इंडिया में बदलाव!
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के बचे हुए 4 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया में बदलाव होता नजर आ रहा है। पहले मैच की पहली पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप होती नजर आ रही है। जिसके चलते टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। खबरों की मानें तो नितीश कुमार रेड्डी की घर वापसी होना तय हो चुका है और उनकी जगह हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो पांड्या की 6 सालों के बाद भारतीय टीम में वापीस होती दिखेगी।
भुवनेश्वर की होगी टीम में एंट्री!
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एक बार फिर से टीम इंडिया में एंट्री के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) से हर्षित राणा की छुट्टी होती हुई नजर आ रही है। पहले टेस्ट मैच में उनको केलने का मौका मिला है लेकिन उनका प्रदर्शन ही पूरी सीरीज में उनकी जगह को तय करेगी। अगर इस मैच में राणा कुछ कमाल नहीं कर पाते हैं स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है।
ईशान किशन करेंगे टीम इंडिया में वापसी!
न्यूजीलैंड सीरीज के बाद एक बार फिर से टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के पहले मैच में फ्लॉप ही नजर आए। अगर दूसरी पारी में भी उनका बल्ला कमाल नहीं कर पाता है तो उनकी जगह टीम इंडिया में ईशान किशन की एंट्री हो सकती है। ईशान किशन को आखिरी बार टीम इंडिया के लिए साल 2023 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेलने का मौका मिला था।
यह भी पढ़िए- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बीच क्रिकेट फैंस में दौड़ी शोक की लहर , इस दिग्गज का अचानक हुआ निधन
Tagged:
harshit rana Border Gavaskar Trophy 2024-25 Yashasvi jaisawal hardik pandya