Bhuvneshwar Kumar की गलती नहीं नजरअंदाज करेंगे चयनकर्ता, उनकी जगह टीम में शामिल हो सकते हैं ये 3 घातक गेंदबाज

author-image
Shilpi Sharma
New Update
T20 WC 2022: Team India इस बार पक्का घर लाएगी ICC ट्रॉफी, ये 5 बातें कर रही हैं इशारा

साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे पर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. जिस तरह की उम्मीद उनसे की गई थी उस पर वो खरे नहीं उतर सके. 2 वनडे मैच में उन्हें लगातार मौका दिया गया और दोनों ही मुकाबलों में वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे. उनके शर्मनाक प्रदर्शन ने टीम की हार में भी बड़ी भूमिका निभाई. इस सीरीज में वो काफी महंगे गेंदबाजों में रहे. भूवी के इस परफॉर्मेंस के बाद अब टीम इंडिया में उन्हें मौका देना बेहद मुश्किल दिखाई दे रहा है.

विपक्षी बल्लेबाजों के सामने वो बेबस नजर आए. ये बड़ा कारण रहा कि उन्हें तीसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद टीम इंडिया अपनी अगली सीरीज भारतीय सरजमीं पर वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेलेगी.

ऐसे में चयनकर्ता भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की गलती को नजरअंदाज नहीं करना चाहेंगे और उन्हें विंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज में लेने के मूड में नहीं होंगे. हालांकि उनकी जगह बीसीसीआई चयनकर्ता कुछ घातक तेज गेंदबाज को टीम में जगह दे सकते हैं. कौन से हैं वो 3 तेज गेंदबाज डालते हैं इस रिपोर्ट के जरिए एक नजर....

हर्षल पटेल

Harshal Patel

इस लिस्ट में पहला नाम हर्षल पटेल का (Harshal Patel) आता है. जिन्होंने आईपीएल 2021 में हर किसी को अपने प्रदर्शन से हैरान कर दिया था. उनकी गेंदों ने बल्लेबाजों को बीते साल काफी ज्यादा परेशान किया था. पिछले साल 14वें सीजन में उन्होंने डेब्यू के साथ ही सबसे ज्यादा 32 विकेट अपने नाम किए थे. साथ ही पर्पल कैप भी हासिल की थी. उनकी घातक गेंदबाजी के आगे कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक सका था.

हर्षल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में 5 विकेट हॉल भी लिया था. उनकी धारदार गेंदबाजी के चलते आरसीबी टॉप-4 में जगह बनाने में कामयाब रही थी. उनके इस लाजवाब प्रदर्शन ने बड़े-बड़े दिग्गजों का भी ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था. उन्हें न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ भी खेलना को मौका मिला था.

इस मौके को भुनाते हुए उन्होंने पहले अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू मैच में ही हर्षल ने अपनी गेंदबाजी से करिश्मा कर दिया था और उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी मिला था. हर्षल पटेल में वो काबिलियत है कि वो भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की तरह दोनों ओर से गेंद को स्विंग करा सकते हैं. इसलिए भूवी की जगह वो पहले बड़े दावेदार के रूप में देखे जा रहे हैं.

आवेश खान

Avesh Khan

इस सूची में दूसरे स्थान पर तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) का नाम आता है जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से 14वें सीजन में सभीका ध्यान खींचा था. उन्होंने जिस अंदाज में गेंदबाजी की थी वो बेहद कमाल की थी. आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने उन्हें 16 मुकाबलों में खेलने का मौका दिया था. 16 मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए आवेश ने 24 विकेट चटकाए थे.

आवेश खान बड़े मैचों के खिलाड़ी रहे हैं और कुछ ही गेंदों में मैच पलटने की भी काबिलियत रखते हैं. इसका अंदाजा आप उनकी प्रतिभा को देखकर लगा सकते हैं. उनकी धीमी गति की गेंदों पर विकेट लेने की कला से अब पूरी दुनिया वाकिफ हो चुकी है. आवेश खान को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज में टीम का हिस्सा तो बनाया गया था.

लेकिन, इस गेंदबाज को एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में खेलना का मौका नहीं मिल सका. इस घातक गेंदबाज के पास सफेद गेंद के क्रिकेट में छाने के लिए टैलेंट की यूं तो कमी हैं. लेकिन, सिर्फ मौका मिलने की देरी है. ऐसे में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की जगह दूसरे बड़े दावेदार आवेश माने जा रहे हैं.

3. अर्शदीप सिंह

Arshdeep Singh

इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी बड़ा नाम अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का आता है. जो पिछले साल अपनी गेंदबाजी के चलते काफी ज्यादा सुर्खियों में थे. उन्हें पंजाब किंग्स ने अपनी टीम से 20 लाख रूपये के बेस प्राइस पर जोड़ा था. 14वें सजीन में उन्हें खेलने का मौका मिला और उन्होंने खुद को तेज गेंदबाज के तौर पर साबित भी किया.

आईपीएल में उनकी घातक गेंदबाजी ने सभी का दिल जीत लिया था. पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए इस गेंदबाज ने 12 मैचों में 18 विकेट झटके थे. उनके इसी प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए इस साल भी पंजाब किंग्स ने उन्हें रिटेंशन खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा है. केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में इस गेंदबाज ने शानदार खेल का नजारा पेश किया था.

इस बात में कोई शक नहीं कि अर्शदीप सिंह का नाम घातक गेंदबाजों में शामिल है. लेकिन, अभी तक उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मौका नहीं दिया गया है. लेकिन, भवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के रिप्लेसमेंट पर तीसरे बड़े दावेदार अर्शदीप सिंह भी हो सकते हैं.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  RankingsCricket News and Updates | Cricket Live Score

bhuvneshwar kumar harshal patel avesh khan Arshdeep Singh