एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई टीम से भी ज्यादा खूंखार है नहीं चुने गए खिलाड़ियों की प्लेइंग-XI, चैंपियन बनने का रखती है दम

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Team india

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज़ 30 अगस्त को होने वाला है. इस बार टूर्नमेंट का आयोजन हाईब्रिड मॉडल किया जा रहा है, जिसकी मेज़बानी श्रीलंका और पाकिस्तान के कंधो पर है. बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए 21 अगस्त को टीम इंडिया के 17 सदस्यीय दल का ऐलान किया. जिसमें कुछ खिलाड़ियों को मौका दिया गया और कुछ खिलाड़ियों को नज़रअंदाज़ भी किया गया.

इस लेख में हम एशिया कप में न चुने जाने वाले खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. इस लिस्ट मे शिखर धवन से लेकर आर अश्विन तक का नाम शामिल है, जिन्हें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के स्क्वॉड में मौका नहीं मिला है.

इन बल्लेबाज़ों का नाम है शामिल

Team India

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में नॉन सिलेक्टेड इलेवन की टीम में सलामी बल्लेबाज़ के रूप में शिखर धवन और यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया है. इसके अलावा तीसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ को चुना गया है. जिन्होंने आयलैंड के खिलाफ हाल ही में अर्धशतकीय पारी खेली थी.

इसके अलावा चौथे नंबर पर संजू सैमसन का नाम आता है. जिन्हें एशिया कप 2023 के लिए बैकअप के तौर पर रखा गया है. वहीं पांचवे नंबर पर रिंकू सिंह और 6वें स्थान पर शिवम दुबे को मौका दिया गया है. रिंकू सिंह और शिवम दुबे फिलहाल आयरलैंड में धमाल मचा रहे हैं.

इन गेंदबाज़ों को किया गया है शामिल

Asia Cup 2023

वहीं एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में नॉन सिलेक्टेड इलेवन में स्पिन गेंदबाज़ी का ज़िम्मा आर अश्विन और युजवेंद्र चहल के दिया गया है. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ के रूप में अनुभवी गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया है. वहीं युवा तेज़ गेंदबाज़ों में आईपीएल 2023 में धमाल का प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर को मौका मिला है.

 Asia Cup 2023 के लिए नॉन सिलेक्टेड प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन, यशस्वी जायसवाल,ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, आर अश्विन, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युज़वेंद्र चहल, और अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

shikhar dhawan team india r ashwin Sanju Samson asia cup 2023 Ruturaj Gaikwad Rinku Singh