इंग्लैंड क्रिकेट टीम केस्टार ऑल राउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) आईपीएल 2022 (IPL 2022) में नहीं खलेंगे। बेन ने आईपीएल 2022 मकी लिए होने वाली मेगा ऑक्शन में अपना नाम नहीं देने का फैसला किया है। स्टोक्स (Ben Stokes) पिछले साल भी आईपीएल का आधा सीजन नहीं खेले थे। इस साल उनके आईपीएल (IPL) की दूरी बनाने की वजह इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) का दबाव बताया जा रहा है।
Ben Stokes ऑक्शन में नहीं देंगे नाम
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का कहना है कि उन्होंने अपने देश यानि इंग्लैंड की क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला लिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट भी आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला कर चुके हैं। आईपीएल 2021 में बेन स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। लेकिन उंगली में चोट के कारण उन्हें ये सीजन आधे में छोड़ना पड़ा था।
IPL में Ben Stokes का शानदार प्रदर्शन
आईपीएल में स्टोक्स (Ben Stokes) का करियर शानदार रहा है, उन्होंने साल 2017 से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। उस समय उन्हें राइजिंग पुणे सुपरजाएंट (RPS) टीम में जगह मिली थी। उनके लाजवाब प्रदर्शन के चलते स्टोक्स आईपीएल 2017 (IPL 2017) के दौरान मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर (MVP) चुने गए थे। इसके बाद साल 2018 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 14 करोड़ में अपनी टीम के साथ शामिल किया था। स्टोक्स ने अपने आईपीएल करियर में 43 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 135 के स्ट्राइक रेट से 920 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक भी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 28 विकेट भी अपने नाम कीये हैं।
ECB ने बनाया खिलाड़ियों पर दबाव
गौरतलब है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल जैसे टूर्नामेंट से दूरी बनाने के आदेश दिया है। इसकी वजह हालही में हुई एशेज़ सीरीज (Ashes Series) बताया जा रहा हैं। इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम को 4-0 से हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड (ECB) अपने खिलाड़ियों का ध्यान किसी और तरीके तरह से कहीं और केंद्रित करना नहीं चाहता है।