Ben Stokes: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज एशेज इंग्लैंड में खेली जा रही है. इस सीरीज में अभी तक पलड़ा भारी रहा है. अबतक खेले गए 3 टेस्ट मैचों में पहले दो टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जीते जबकि तीसरा टेस्ट जीत इंग्लैंड ने सीरीज का रोमांच बढ़ा दिया है. तीसरे टेस्ट में जीत के साथ ही इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने एक अनूठी उपलब्धी हासिल की है और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का एक वर्षों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आईए जानते हैं बेन स्टोक्स धोनी का कौन सा रिकॉर्ड तोड़ा है.
एम एस धोनी से आगे निकले बेन स्टोक्स
महेंद्र सिंह धोनी को आधुनिक युग का श्रेष्ठतम कप्तान माना जाता है. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने ICC के सभी बड़े खिताब जीतने के साथ ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया था. इसी कड़ी में महेंद्र सिंह धोनी ने चौथी पारी में 250 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल करते हुए 4 टेस्ट मैच जीते थे जो कि अबतक एक रिकॉर्ड था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट जीतते ही बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने बतौर कप्तान धोनी के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. बेन स्टोक्स की कप्तानी में 250 से ज्यादा का स्कोर चेज करते हुए इंग्लैंड की ये पांचवीं जीत थी. बता दें कि इंग्लैंड को तीसरा टेस्ट जीतने के लिए 251 रनों की जरुरत थी जो उसने 7 विकेट खोकर बना लिए.
हेंडिग्ले में छठी बार हासिल हुआ 250 से ज्यादा का लक्ष्य
हेंडिग्ले की पिच चौथी पारी में बल्लेबाजों के अनुकूल मालूम पड़ती है. शायद यही वजह है कि ये छठा मौका था जब इस ग्राउंड में 250 या उससे अधिक का स्कोर चेज हुआ. वैसे सबसे ज्यादा 250 या उससे ज्यादा का लक्ष्य मेलबर्न में हासिल किया गया है. मेलबर्न में 7 बार 250 या उससे ज्यादा का टारगेट हासिल किया गया है.
क्या इंग्लैंड करेगी बाउंस बैक?
ब्रैंडन मैक्कुलम के कोच बनने के बाद बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कप्तानी में इंग्लैंड ने टेस्ट को बैजबॉल आसान भाषा में कहें तो आक्रामक तरीके से खेला है. पाकिस्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ तो ये तरीका सही रहा और इंग्लैंड को जीत हासिल हुई लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को उसी की धरती पर उसके नए बैजबॉल फार्मूले का जनाजा निकाल दिया है और पहले दो टेस्ट जीत 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. अब जबकि इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट जीत लिया है तो सवाल ये है कि क्या इंग्लैंड बाकी के 2 टेस्ट जीत ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में हरा पाएगा.
ये भी पढ़ें- अजीत अगरकर के चीफ सेलेक्टर बनते ही टीम इंडिया में मची खलबली, विराट कोहली फिर इस फॉर्मेट के बनेंगे कप्तान