5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले क्रिकेट जगत में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने मैच फिक्सिंग रैकेट का खुलासा किया है, जिसमें तीन भारतीय समेत आठ लोग शामिल है। इसमें कुछ भारतीय टीम के मालिकों का नाम भी सामने आया है। चलिए इस लेख के जरिए जानते हैं कि क्या है ये पूरा माजरा और इस फिक्सिंग रैकेट से किन-किन का नाम जुड़ा हुआ है?
World Cup 2023 से पहले ICC ने किया बड़ा खुलासा
दरअसल, आईसीसी ने यूएई में साल 2021 में हुए एमिरेट्स टी10 लीग के दौरान मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया है। बोर्ड ने भ्रष्टाचार गतिविधियों की जांच की है। आईसीसी ने 9 खिलाड़ियों पर फिक्सिंग का आरोप लगाया है। टूर्नामेंट की टीम पुणे डेविल्स का हिस्सा रहे पराग सांघवी और कृष्ण कुमार का नाम फिक्सिंग से जुड़ा है। इन दोनों के अलावा बल्लेबाजी कोच सन्नी ढिल्लों भी भ्रष्टाचार गतिविधियों में शामिल हैं। आईसीसी ने आठ लोगों पर फिक्सिंग का आरोप लगाते हुए कहा कि,
"आरोप 2021 अबु धाबी टी-10 क्रिकेट लीग और उस टूर्नामेंट में मैचों को भ्रष्ट करने के प्रयासों से संबंधित हैं - इन प्रयासों को बाधित किया गया था। आईसीसी को इस टूर्नामेंट के लिए ईसीबी ने नामित भ्रष्टाचार विरोधी अधिकारी (डीएसीओ) के रूप में नियुक्त किया गया था और इस प्रकार ईसीबी की ओर से ये आरोप जारी किए जा रहे हैं।"
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
ICC ने दिया है 19 दिन का समय
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी नासिर हुसैन का नाम भी सामने आया है। उनके अलावा अजहर जैदी, UAE के घरेलू खिलाड़ी रिज़वान नावेद और सामिया समन और टीम के मैनेजर रहे शादाब अहमद भी इस अपराध के भागीदारी हैं। हालांकि, आईसीसी ने इन सभी लोगों को 19 दिनों के लिए टेम्पररी तौर पर बैन कर दिया है। लेकिन इस दौरान इन लोगों के पास अपने ऊपर लगे आरोपों के बारे में विचार करने का मौका है और फिर इन्हें ICC को अपनी इस हरकत का जकब देना होगा।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर