WTC Final: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले की दोनों टीमे पक्की हो चुकी हैं। 2021-23 के बीच चलने वाले इस टूर्नामेंट की प्रक्रिया फाइनल मुकाबले के साथ ही खत्म होने वाली है। इस साल WTC का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला 8 जून को इग्लैंड के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इससे पहले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) की विजडन ने अपनी टीम का ऐलान किया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले 11 खिलाड़ियों की सूची तैयार की है। जिसमें भारत के 3 खिलाड़ियों को दी गई है। वहीं विश्व के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है।
WTC Final: भारत के तीन खिलाड़ियों को विजडन ने अपनी प्लेइंग-XI में दी जगह
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के लिए विजडन ने अपनी टीम की घोषणी की है। इस प्लेइंग इलेवन में भारतीय टीम के तीन खिलाड़ियों को जगह दी है जिन्होंने 2021 से 2023 के बीच में चलने वाले टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। इस प्लेंइग 11 में ऋषभ पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में जगह दी है। इसके अलावा रविंद्र जडेजा को ऑलराउंडर खिलाड़ी और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शामिल किया है।
पंत ने 10 मुकाबले खेलते हुए शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 865 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतकीय पारी देखने को मिली थी। वहीं जडेजा की बात करें तो उन्होंने 12 मैचों में 673 रन और 43 विकेट अपने नाम किए थे।
तेज गेंदबाज बुमराह ने 10 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 45 विकेट अपने नाम किए। हालांकि, बुमराह स्ट्रेस फ्रेक्चर की चोट के चलते टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। लेकिन, उनकी उपलब्धि पूरी दुनिया में चर्चित है और इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता है कि उनका नाम विश्व क्रिकेट के घातक तेज गेंदबाजों में गिना जाता है।
ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा 4 खिलड़ियो को मिली जगह
WTC Final: इस लिस्ट में सबसे ज्यादा चौंका देने वाली बात यह है कि विजडन ने ऑस्ट्रेलिया के 4 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। इसमें टेस्ट क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज मार्नस लबुशेन, सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा, पैट कमिंस और स्पिनर गेंदबाज नेथन लायन का नाम शामिल है। लेकिन, इस लिस्ट में भारत के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा को जगह नहीं दी गई है। जो भारतीय फैंस के लिए निराशाजनक बात से कम नहीं है।
विलियमसन और स्टोक्स को नहीं मिली जगह
WTC Final: विजडन ने इनके अलावा टीम में श्रीलंका के दिमुथ करूणारत्ने और दिनेश चाडीमल को शामिल किया है। इंग्लैंड के जाॅनी बेयरस्टो और दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा को भी इस टीम में तवज्जो दिया है। लेकिन इसमें हैरान कर देनी वाली बात यह है की पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ना तो कोई गेंदबाज शामिल है और ना ही कोई बल्लेबाज शामिल है। इनके अलावा बेन स्टोक्स, जो रूट और केन विलियमसन को भी इस प्लेइंग इलवेन से नजरअंदाज कर दिया गया है।