rohit sharma
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

टेस्ट क्रिकेट में मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में करियर शुरू करने के बाद जब से सलामी बल्लेबाज के रूप में प्रमोट होने के बाद से बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को हर मौके पर जीत दिलाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में खुद को साबित किया है. हाल में खत्म हुई इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन रोहित के रहे.

रोहित शर्मा ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में 11 टेस्ट मैच खेलते हुए 64.37 की औसत के साथ 1030 रन बनाए हैं. जिसमें उनके नाम 4 शतक और 2 अर्धशतक दर्ज हैं. अपने पहले ही टेस्ट मैच में 177 रन बनाने वाले शर्मा जी को बार-बार टीम से बाहर किया जा रहा था. लेकिन, जब उन्हें सलामी बल्लेबाज की भूमिका दी गई. तब उन्होंने प्रबंधन के फैसले के साथ पूरा न्याय किया. आज हम उनके टेस्ट चैम्पियनशिप के उन शतकों की बात करेंगे जो यादगार बन गए.

Rohit Sharma के यादगार बने तीन शतक

1. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 176 रन (2019)

रोहित

2019 में टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत हो चुकी थी और उसी की शुरुआत में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना पड़ा. अफ्रीका की टीम भारतीय पिचों पर खेलने आई थी. दोनों के बीच पहला मैच विशाखापतनम में खेला गया. जिसमें भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. Rohit Sharma ने भी एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर इस मैच से शुरुआत की.

मैच में रोहित शर्मा ने मयंक अग्रवाल के साथ पहले विकेट के लिए 317 रन की साझेदारी की थी. जिसमें उनके नाम 176 रन थे. रोहित ने 176 रन बनाने के लिए सिर्फ 244 गेंदें लीं. जिसमें 23 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. यही नहीं दूसरी पारी में भी उनका यही रूप दिखा जिसमें रोहित ने 149 गेंदों में ही 10 चौके और 7 छक्कों की मदद से 127 रन बना दिए.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse