एडिलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा 440 वोल्ट का झटका, यशस्वी जायसवाल का हुआ बुरा हाल

6 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मुकाबला खेला जाना है, जो कि डे-नाइट टेस्ट होगा। लेकिन इससे पहले भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का हाल बेहाल हो चुका है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
yashasvi jaiswal

Yashavsi Jaiswal: टीम इंडिया एडिलेड टेस्ट मैच के लिए जमकर अभ्यास कर रही है। 6 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मुकाबला खेला जाना है, जो कि डे-नाइट टेस्ट होगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की इस मुकाबले के लिए टीम में वापसी हो चुकी है। उनकी अगुवाई में भारतीय टीम यह मैच अपने नाम करने की फिराक में होगी। लेकिन इससे पहले भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को तगड़ा नुकसान हुआ है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला....

यशस्वी जायसवाल को लगा झटका 

Yashasvi Jaiswal

भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन रहा था। पर्थ में हुई इस भिड़ंत में उन्होंने गेंदबाजों की कुटाई कर बेहतरीन पारी खेली थी। पहले पारी में डक आउट होने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में धमाकेदार वापसी की और रनों का अंबार लगा दिया। उनके बल्ले से 297 गेंदों में 161 रन निकले। इस प्रदर्शन के बावजूद उन्हें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नुकसान झेलना पड़ा है। दरअसल, वह दूसरे स्थान से सीधा चौथे पायदान पर आ गए हैं। वह अपने पुराने स्थान से दो स्थान नीचे खिसक गया।

पर्थ में जड़ा था शतक 

दरअसल, पिछली रैंकिंग के बाद से ही टीम इंडिया ने कोई भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है, जिसकी वजह से यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को नुकसान झेलना पड़ा है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज हैरी ब्रुक (854) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में तूफानी शतक लगाकर रैंकिंग में अपनी स्थिति में सुधार किया। वह अब दूसरे पायदान पर पहुंच चुके हैं। बात की जाए टेस्ट बैटिंग रैंकिंग के पहले स्थान की तो इस पर इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी जो रूट (895) का कब्जा है। हालांकि, अब हैरी ब्रुक उन्हें कांटे की टक्कर दे रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों की रेटिंग के बीच अब ज्यादा फासला नहीं है। 

एडिलेड मैच होगा चुनौतीपूर्ण 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले जाने वाला डे-नाइट टेस्ट मैच भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है। पिंक बॉल से कंगारू टीम का प्रदर्शन जबरदस्त रहता है। अब तक कोई भी टीम उन्हें इस गेंद से मात नहीं दे पाए है। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी को जीत दर्ज करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया होगा। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी समेत कई खिलाड़ी पहली बार इस गेंद से खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में भारतीय फैंस की निगाहें इन्हीं खिलाड़ियों पर टिकी होगी।  

यह भी पढ़ें: अब रणजी खेलने लायक नहीं बचा ये बूढ़ा भारतीय खिलाड़ी, लेकिन गौतम गंभीर ने अपनी जिद्द में बुला लिया बॉर्डर-गावस्कर खेलने

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स, केएल राहुल-मोहम्मद शमी की वापसी

team india ind vs aus yashasvi jaiswal