Gautam Gambhir की जिद पर ऑस्ट्रेलिया पहुंचा ये फ्लॉप खिलाड़ी
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी काफी अहम होगी. उनके कार्यकाल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में 24 सालों के बाद क्लीन स्वीप से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद उन्हें टेस्ट में हेड कोच से हटाए जाने की मांग ने तूल पकड़ लिया था. लेकिन, गंभीर ऑस्ट्रेलया दौरे पर सीरीज जीतकर अपनी कुर्सी बचाना चाहेंगे.
लेकिन, चिंता की बात यह है कि उन्होंने दूसरे टेस्ट से पहले एक फ्लॉप खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ लिया है. जिसका बल्ला टेस्ट क्रिकेट में बिल्कुल भी नहीं चल रहा है. वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि कप्तान रोहित शर्मा है. उनकी टेस्ट की फॉर्म टीम के लिए चिंता का सबब बनी हुई है.
प्राइम मिनिस्टर-XI के खिलाफ अभ्यास मैच में खुली पोल
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दूसरे टेस्ट से पहले एडिलेड में दो-दिसवसीय अभ्यास मैच खेला गया था. जिसमें ऑस्ट्रेलिया की जूनियर टीम प्राइम मिनिस्टर-XI ने हिस्सा लिया. इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा को भी शामिल किया गया ताकि वह दूसरे टेस्ट से पहले अपने आप को तैयार कर सके. लेकिन, रोहित का क्या ? उनकी बैटिंग की समस्या तो ज्यों की त्यों बनीं हुई. टेस्ट में मानों उनके बल्ले को जंग लग गया हो.
अभ्य़ास टेस्ट में भी कुछ ऐसा निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला. कप्तान नौसिखिया गेंदबाजों के सामने बुरी तरह से बेबस नजर आए और 3 रन बनाकर सस्ते में आउट चलते बनें. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ मीम्स भी बने और उन्हें फैंस ने दूसरे टेस्ट की प्लेइंग-11 से बाहर रखने की नसीहत भी दी. लेकिन ऐसा किसी भी हालात पर संभव नहीं है क्योंकि वह टीम इंडिया के कप्तान है, उन्हें कैसे बाहर किया जा सकता है. ऐसे में हिटमैन से यही उम्मीद की जा सकती है कि जल्द से जल्द अपनी पुरानी फॉर्म में लौट आए और भारत को जीताने में टीम की मदद करें.