''भारत को उसकी जरूरत'', विश्व कप 2024 में इस खिलाड़ी को शामिल करने का हरभजन सिंह ने दिया सुझाव, सेलेक्टर्स से कही ये बात

Published - 10 May 2024, 06:17 AM

टी20 विश्व कप 2024 से पहले Harbhajan Singh ने अभिषेक शर्मा की पैरवी, सिलेक्टर्स को दिया ये सुझाव

Harbhajan Singh: आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की और से खेल रहे अभिषेक शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की है. उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से फैंस हीं नहीं बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ियों को अपना दिवाना बना लिया है. जिसके बाद अभिषेक को टीम इंडिया में शामिल करने की मांग ने तूल पकड़ लिया है. वहीं टी20 विश्व कप 2024 में अभिषेक शर्मा को शामिल करने किए पूर्व भारतीय हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने सिलेक्टर्स को खास सलाह दी है.

अभिषेक शर्मा ने IPL 2024 में दिखाया अपना जलवा

  • लखनऊ सुपर जॉयंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में SRH के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का जलवा देखने को मिला. उनकी तूफानी बल्लेबाजी के सामने LSG के गेंदबजों की एक ना चली.
  • बता दें कि लखनई ने हैदराबाद के सामने जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य रखा. जिसके SRH ने मात्र 9.4 ओवर में हासिल कर लिया. जिसमें अभिषेक ने 28 गेंदों में 75 रनों की तूफानी पारी खेली. उनकी इस पारी में 8 चौके और 6 छक्के भी देखने को मिले.

Harbhajan Singh ने टीम इंडिया को दी खास सलाह

  • वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 की शुरूआत होने जा रही है. जिसके शुरू होने में 20 दिनों से भी कम का समय बचा है. भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है. अगर सिलेक्टर्स भारतीय स्क्वाड में बदलाव करना चाहते हैं तो ICC की गाइड लाइन के मुताबित 25 मई तक चेंजिस किए जा सकते हैं.
  • उससे पहले पूर्व भारतीय हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आईपीएल में ताबड़तो बल्लेबाजी कर रहे अभिषेक शर्मा को टीम इंडिया में शामिल करने की मांग की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,

''हैदराबाद में ये क्या हुआ. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने ने छक्कें और चौके की बरसात कर दी मानो जैसे सिंगल ले रहे हो. 165 रन 9.4 ओवर मे हासिल कर लिए. क्या अभिषेक शर्मा को भारत की बेंच स्ट्रेंथ मजबूत करने के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया जा सकता?''. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ फैंस हरभजन सिंह का समर्थन करत हुए नजर आए.

भविष्य में मिल सकती है टीम इंडिया में जगह

  • आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद कई स्टार खिलाड़ियों की टीम इंडिया में एंट्री हुई है. रिंकू सिंह, तिलक वर्मा और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ियों की एक लंबी फेहरिस्त है.
  • वहीं अब इस लिस्ट में एक ओर विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का नाम जुड़ सकता है. बांए हाथ के युवा बल्लेबाज ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी. जिन्हें जल्द टीम इंडिया में डेब्यू करते हुए देखा जा सकता है.

यह भी पढ़े: टीम इंडिया के सबसे डरपोक बल्लेबाज है ये 3 खिलाड़ी, एक तो T20 वर्ल्ड कप 2024 में भी डुबा सकता है नैया

Tagged:

harbhajan singh IPL 22024 abhishek sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.