ब्रेकिंग: IPL 2024 से पहले MI ने खेला बड़ा दांव, हार्दिक के बाद अब महज 5 मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी को जोड़ा साथ

author-image
Rubin Ahmad
New Update
before-ipl-2024-nuwan-thushara-will-replace-jofra-archer-in-mi-cape-town

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 17वां सीजन अप्रैल में शुरू होने की उम्मीद है. उससे पहले मुंबई इंडियंस में काफी उथल-पुथल मची हुई है. MI को 5 बार चैंपियन बनाने वावे रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को नया कैप्टेन बना दिया गया. इस दौरान एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि तेज गेंदबाज ने आगामी सीजन से पहले अपने हाथ खींच लिए हैं. जिसकी वजह से फ्रेंचाइजी को आनन-फानन में 5 खेलने वाले इस प्लेयर को रिप्लेसमेंट के  तौप पर टीम में शामिल करना पड़ा.

IPL 2024 से पहले MI को लगा बड़ा झटका

Jofra Archer Jofra Archer

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) पिछले सीजन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से चोटिल हो गए थे. MI ने साल 2022 में उन्हें खरीदने के लिए 8 करोड़ की बड़ी बोली लगाई थी. हालांकि आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले उनकी खराब फिटनेस को देखते हुए रिलीज कर दिया था.

वहीं इस बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) साउथ अफ्रीका में खेली जानी वाली घरेलू टी20 लीग S20 में एमआई केप टॉउन की ओर से नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह श्रीलंका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नुवान तुषार (Nuwan Thushara) को रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया है. जिन्होंने पिछले साल टी20 में अफगानिस्तान के खिलाफ डेब्यू था. तुषार ने लंका के लिए कुल 5 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें 6 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं.

आईपीएल 2024 में नहीं नजर आएंगे Jofra Archer

Jofra Archer , Jofra Archer Surgery, IPL 2023, Mumbai Indians, Archer IPL 2023, Mumbai Archer surgery,

दुबई में 19 दिसबंर को हुए मिनी ऑक्शन में जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने अपना नाम नहीं भेजा. हालांकि सोशल मीडिया पर खबरें थी कि वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए अपना मा भेज सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, बता दें कि आर्चर लंबे समय से इंजरी से जूझ रहे हैं. उन्हें अपनी चोट से उबरने में काफी समय लग रहा है. यही कारण है कि वह मैदान पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा पा रहे हैं.

यह भी पढ़े: WTC फाइनल में टीम इंडिया की नाक में दम करेंगे यह 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, तोड़ देंगे ICC ट्रॉफी जीतने का सपना

Mumbai Indians jofra archer MI Cape Town SA20 IPL 2024