चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले युवराज सिंह ने संन्यास से लिया यू-टर्न, 6 साल बाद फिर से क्रिकेट खेलने का किया फैसला

Published - 01 Feb 2025, 10:29 AM

Before Champions Trophy 2025 Yuvraj Singh took a U-turn from retirement decided to play cricket agai...

Yuvraj Singh: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले युवराज सिंह ने संन्यास से यू-टर्न मारते हुए इंडिया के लिए दोबारा खेलने का मन बनाया है। गेंद को मैदान के बाहर भेजने के लिए मशहूर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) फिर एक बार अपने पुराने रंग में लौटने के लिए मैदान पर करीब 6 साल बाद वापसी करने के लिए बेताब है। युवराज ने साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन एक बार फिर उनका चयन टीम इंडिया में किया गया है। 22 फरवरी से वह सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में खेलते दिखाई देने वाले हैं।

6 साल बाद मैदान पर वापसी

भारत को टी20आई और वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता चुके युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) में वापसी कर रहे हैं। इस लीग का आयोजन 22 फरवरी से 16 मार्च तक किया जाएगा, जिसमें युवराज सिंह इंडिया मास्टर्स का प्रतिनिधित्व करते दिखाई देंगे। वहीं, इस टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को सौंपी गई है।

क्रिकेट के मैदान पर लंबे समय बाद वापसी को लेकर युवराज सिंह ने कहा कि सचिन तेंदुलकर और मेरे साथ खेल चुके अन्य खिलाड़ियों के साथ मैदान पर वापसी करने का पल काफी गौरवशाली होने वाला है। यह मुझे पुराने दिनों की याद दिलाएगा। युवी ने आगे कहा कि उन सभी के साथ दोबारा खेलना काफी पुरानी यादें साथ लेकर आता है और मैं अब मैदान पर वापसी के लिए और अधिक इंतजार नहीं कर सकता हूं।

युवराज सिंह का दमदार करियर

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) साल 2007 टी20आई वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीत चुके हैं। इस दिग्गज खिलाड़ी ने भारत के लिए बल्ले और गेंद से बेहद शानदार प्रदर्शन किया है, जबकि वह एक बेहतरीन फील्डर भी माने जाते हैं। युवराज ने भारत के लिए 40 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उनके नाम 1900 रन दर्ज है।

इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 11 अर्धशतक मारे हैं। वहीं, वनडे में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भारत के लिए 304 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8701 रन बनाए हैं, जबकि इसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल है। वहीं, 58 टी20आई में उनके नाम 1177 रन है। बल्ले के अलावा युवराज सिंह ने भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20आई में क्रमश: 9, 111 और 28 विकेट हासिल किए हैं।

ये खिलाड़ी भी करेंगे वापसी

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के अलावा श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज उपुल थरंगा भी मैदान पर वापसी करने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। जबकि साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर जेपी डुमिनी भी मैदान पर जलवा बिखेरते दिखाई देंगे। जेपी डुमिनी का अंतरराष्ट्रीय करियर प्रोटियाज के लिए बेहद कमाल का रहा है। इस स्टार खिलाड़ी के नाम अंतरारष्ट्रीय क्रिकेट में 9 हजार से अधिक रन दर्ज है, तो वहीं, गेंद से 132 शिकार किए हैं। डुमिनी के अलावा श्रीलंकाई दिग्गज उपुल थरंगा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 9112 रन बनाए हैं। फैंस बेताब होंगे उनके पसंदीदा स्टार खिलाड़ियों को एक बार फिर बड़े मंच पर आपस में भिड़ते हुए।

ये भी पढ़ें- रणजी में एक ही टीम के 2 बल्लेबाजों ने रचा इतिहास, एक साथ मिलकर ठोका दो दोहरा शतक, मिलकर बना डाले 450 से ज्यादा रन

ये भी पढ़ें- 84 रन ठोकने के बाद शार्दुल ठाकुर ने गेंद से लगाई आग, मात्र 48 रन देकर किये इतने शिकार, मैदान छोड़कर भागी विरोधी टीम

Tagged:

Champions trophy 2025 yuvraj singh team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.