Border Gavaskar Trophy से पहले स्क्वाड में हुआ बदलाव
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए टीम इंडिया का पहला दल ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुका है. टीम का ऐलान पहले ही किया जा चुका है. जिसमें रोहित शर्मा को कप्तान और जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान के रूप में चुना गया है. लेकिन, रोहित शर्मा को लेकर खबर यह कि वह पर्थ से बाहर हो सकते हैं.
इस बीच स्क्वाड में परिवर्तन देखने को मिला है. लेकिन, वह भारत की नहीं बल्कि बंगाल की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है. टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शामी को टीम से शामिल कर लिया है. शमी एक साल बाद खेलते हुए नजर आएंगे. बता दें कि वह पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 के बाद बाहर हो गए थे.
मोहम्मद शमी को रणजी टीम में हुई एंट्री
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) से पहले अच्छी खबर सामने आ रही है कि टीम इंडिया से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी वापसी करने के लिए तैयार है. उनका रणजी ट्रॉफी में बंगाल की टीम के लिए सिलेक्शन हुआ है.
बंगाल क्रिकेट एसोसिएसशन बड़ी जानकारी सांझा की है कि शमी को जी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच में बंगाल के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे. इसके उनके छोटे भाई को भी बंगाल की टीम में रखा गया है. दोनों भाई रणजी ट्रॉफी में एक साथ एक ही टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.