बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले स्टार गेंदबाज हुआ चोटिल, अचानक टीम की बढ़ी मुश्किलें

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के शुरू होने में लगभग 15 दिन बचे हैं। 22 नवंबर से पर्थ में पहला मुकाबला खेला जाएगा।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
rohit sharma

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के शुरू होने में लगभग 15 दिन बचे हैं। 22 नवंबर से पर्थ में पहला मुकाबला खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया के लिए आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट पाने का यह आखिरी मौका है। फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को पांच में से चार मैच अपने नाम करने होंगे। लेकिन इससे पहले फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। मैच के दौरान स्टार गेंदबाज चोटिल हो गया, जिसके बाद वह मैदान से बाहर लड़खड़ाते हुए जाने लगा। 

इंजर्ड हुआ स्टार गेंदबाज 

इंजर्ड हुआ स्टार गेंदबाज

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत से पहले भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए टीमों के बीच एक अनौपचारिक टेस्ट मैच श्रृंखला खेली जा रही है। मेलबर्न में 7 नवंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला गया, जिसमें भारतीय टीम की हालत बेहद खराब नजर आई। ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम 57.1 ओवर में 161 रन बनाकर ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। ध्रुव जुरेल के अलावा किसी भी भारतीय खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज माइकल नेसर की घातक गेंदबाजी के चलते भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम का हाल हुआ।  

लंगड़ाते हुए मैदान से गए बाहर 

लंगड़ाते हुए मैदान से गए बाहर 

माइकल नेसर ने अपनी गेंदबाजी से टीम इंडिया पर कहर बरपाया। हालांकि, इस बीच वह चोटिल हो गए, जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक उनके बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट आई है, जिसकी वजह से वह गेंदबाजी के लिए वापसी नहीं आ सके।

माइकल नेसर की चोट की गंभीरता को देखने के लिया स्कैन होगा। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उन्हें अचानक हैमस्ट्रिंग का दर्द महसूस हुआ है। 23 अक्टूबर को शेफील्ड शील्ड के अपने आखिरी मैच में भी माइकल नेसर को हैमस्ट्रिंग के दर्द से जूझना पड़ा था। 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिल सकता था मौका!

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिल सकता था मौका!

खबर है कि माइकल नेसर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) का हिस्सा बन सकते थे। पहला टेस्ट मैच छोड़कर उन्हें अन्य चार मैच के लिए टीम में जगह मिलने की संभावना थी। लेकिन अब उनकी चोट के बाद ऑस्ट्रेलिया को अन्य तेज गेंदबाजों की ओर रुख करना होगा। दरअसल, दूसरे और तीसरे मैच के बीच में केवल तीन दिन का ही अंतर है।

ऐसे में कंगारू टीम एक अतिरिक्त बैकअप पेसर के साथ सीरीज में उतरना चाहती है। वैसे तो इसके लिए ऑस्ट्रेलियन चयनकर्ताओं की पहली पसंद स्कॉट बोलैंड हैं। लेकिन अगर उनके अलावा भी टीम को अन्य तेज गेंदबाज की जरूरत पड़ती है तो एबॉट और नाथन मैकएंड्रू को मौका मिल सकता है। 

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर के खिलाफ रोहित-विराट ने खोला मोर्चा, हेड कोच का ये फैसला मानने से साफ़ किया इंकार

यह भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले Shreyas Iyer ने फोड़ा बम, 405 रन ठोक एक साथ खतरे में डाला इन 2 बल्लेबाजों का करियर

Border-Gavaskar trophy Border Gavaskar Trophy 2024-2025 ind vs aus Rohit Sharma