बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीतने के बाद बारी न्यूजीलैंड के खिलाफ हैं. टीम इंडिया को 16 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है. जिसमें एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. न्यूजीलैंड ने इस दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. फिलहाल टीम इंडिया का स्क्वाड सामने आना बाकी है. वहीं हम आपको ऐसे खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं जो विराट कोहली की वजह से टीम इंडिया में अपने पैर नहीं जमा सका.
Virat Kohli इस खिलाड़ी के करियर में बनें संकट!
विराट कोहली (Virat Kohli) की एंट्री टीम इंडिया में साल 2008 में होती है. उन्होंनने अपनी बल्लेबाजी से कुछ ही सालों में टीम इंडिया में अपने पैर जमा लिए. उस दौरान अजिंक्य रहाणे भी तेजी से अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींच रहे थे. खासकर राहणे ने टेस्ट और वनडे में काफी प्रावित किया. उनका नाम 80 ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है.
जबकि 200 से ज्यादा वनडे मैच खेले हैं. लेकिन, उन्हें विराट की तरह ज्यादा मौके नहीं मिले और आज विराट कोहली का टीम इंडिया में सिक्का चलता है जबकि रहाणे वापसी के लिए दर ब दर की ठोकरे खा रहे हैं. खेल पंड़ितों का मानना हैं कि रहाणे को विराट के युग में खेलने की सजा मिली है. अगर वह उनके इरा में नहीं होते आज अपने हुनर से विश्व क्रिकेट में जलवा बिखेर रहे होते.
कोहली के रहते अजिंक्य रहाणे को नहीं मिली तवज्जो
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ियों में शुमार होते हैं. हालांकि उन्हें मीडिया में उतना स्पेस नहीं मिल पाया जितना विराट कोहली को मिला. अजिंक्य रहाणे भी विराट की कैटेगरी में आते हैं. क्योंकि, विदेश में जब टीम इंडिया के खिलाड़ी रन बनाने के लिए संघर्ष करते थे तो रहाणे ने बताया कि विदेशो में कैसे रन बनाए जाते हैं.
रहाणे ने साल 2011 और 2018 के बीच 44 मैच विदेश की घरती पर खेले. इस दौरान उन्होंने 35.87 की औसत से 1435 रन बनाए. उनके यह आकंड़े दर्शाते है कि विदेशों विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह रन बनाने में सक्षम थे. लेकिन. उन्हें चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर अचानक टीम से साइड कर दिया.
Ajinkya Rahane का करियर
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. जब से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उनका टीम में वापसी कर पाना भी मुश्किल नजर आ रहा है. बता दें कि रहाणे भारत के लिए 85 टेस्ट खेले हैं. जिनकी 144 पारियों में 38.46 की औसत से 5077 रन बनाए हैं. जिसमें 12 शतक और 26 अर्धशतक शामिल है. वनडे में 90 मैच खेले हैं. जिसमें 2962 और टी20 मैचों में 375 रन बनाए हैं.