Rohit Sharma शुरूआती 2 टेस्ट से हो सकते हैं बाहर
टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बिना मैदान में उतना पड़ सकता है. सोशल मीडिया पर कई रिपोर्ट्स सामने आईं है. जिसमें दांवा किया जा रहा है कि हिटमैन अपने जरूरी और अहम काम की वजह से शुरूआती 2 टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं पाएंगे. यह खबर पिछले 24 घंटों में सुर्खियों में हैं. अगर, इस खबर में सच्चाई है तो टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है. क्योंकि, कप्तान के साथ- साथ भारतीय टीम एक मजबूत ओपनर को मिस कर सकती है.
ये खिलाड़ी हो सकता है हिटमैन का रिप्लेसमेंट
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बाद बड़ सवाल ये है कि उनकी जगह कौन लेगा या फिर उन्हें कौन सा खिलाड़ी रिप्लेस कर सकता है. इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है. लेकिन, सही जवाब को बीसीसीआई ही दें सकती है. उसके लिए अभी इंतजार होगा.
लेकिन, कयास लगाए जा रहे हैं कि यशस्वी जायसवाल के साथ अभिमन्यु ईश्वरण को पारी की शुरूआत करते हुए देखा दजा सकता है.उन्हे रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. बता दें कि अभिन्यु का घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन रिकॉर्ड है. उन्होंने 98 फर्स्ट क्लास मैच में 49 की औसत से 7506 रन बनाए हैं, जिसमें 26 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं.
बुमराह को मिल सकती है कप्तानी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैर हाजिरी में कप्तान कौन होगा? फिलहाल, उसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन, जसप्रीत बुमराह को कप्तानी दी जा सकती है. बुमराह भारत के लिए 1 टेस्ट में कप्तानी कर चुके हैं. जबकि दूसरी ओर ऋषभ पंत, शुभमन गिल और केएल राहुल को कप्तानी के विकप्ल के रूप में देखा जा सकता है. ये सभी खिलाड़ी भारत के लिए कप्तानी कर चुके हैं.