IND vs NZ: बेंगलुरू टेस्ट से क्यों Shubman Gill को किया बाहर, रोहित शर्मा ने सरफराज नहीं बल्कि बताई ये बड़ी वजह
Published - 17 Oct 2024, 05:11 AM

Table of Contents
Shubman Gill: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच का आगाज हो चुका है। पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दूसरे दिन टॉस का सिक्का उछाला गया, जिसको जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को बेंगलुरु में चल रहे इस मैच का हिस्सा नहीं बनाया गया है। वहीं, अब बीसीसीआई ने उन्हें टीम से बाहर करने का कारण बताया है।
Shubman Gill का कटा पहले टेस्ट से पत्ता
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसके पहले मैच के लिए दोनों टीमें बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने है। 16 अक्टूबर को पहले दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका। ऐसे में दूसरे दिन टॉस हुआ, जिसको जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम प्रबंधन ने इस मैच में शुभमन गिल को बाहर कर दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक अनफिट होने की वजह से वह टीम में नहीं बना पाए हैं।
सरफराज खान को मिला मौका
टॉस के बाद बीसीसीआई ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि गर्दन में दिक्कत होने के कारण शुभमन गिल को पहले मैच से ड्रॉप किया गया है। हालांकि, उनके दूसरे मैच में खेलने को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर युवा बल्लेबाज सरफराज खान को जगह मिली है। बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा था। वहीं, अब उनके पास अपनी उपयोगिता और काबिलियत साबित करने का अच्छा मौका है।
फैंस को किया निराश
फरवरी 2024 में सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच की पहली पारी में वह बिना खाता पवेलीयन लौट गए। उनकी इस पारी ने दर्शक और टीम प्रबंधन को खासा निराश किया। शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी। उनके अलावा विराट कोहली भी पहली पारी में खाता खोलने में नाकाम रहे।
पहले टेस्ट मैच के लिए भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), डेवॉन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के.
यह भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! MI के इन 6 खिलाड़ियों की लगी लॉटरी
Tagged:
IND vs NZ shubman gill IND vs NZ 2024 Sarfaraz Khan