Team India: घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाकर टीम इंडिया में एंट्री करना हर युवा खिलाड़ी का सपना होता है. क्योंकि राष्ट्रीय टीम में आने का यही एक रास्ता है. तमाम खिलाड़ी इसी तरह से भारत के लिए एंट्री कर चुके हैं. लेकिन एक खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहतरीन होने के बावजूद वह 11 साल तक भारत के लिए नहीं खेल सका.
यानी उसे 11 साल तक चयनकर्ता के सामने अपनी दावेदारी पेश करनी पड़ी. लेकिन इसके बावजूद वह भारत के लिए डेब्यू नहीं कर सका. लेकिन जब उसने डेब्यू किया तो अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया. वही अब आलम यह है कि वह युवा खिलाड़ियों पर छा रहा है. कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं
11 साल बाद Team India में डेब्यू किया
बता दें कि हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि भारत के मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव हैं. सूर्यकुमार ने 2010 में मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. यानी वो करीब 11 साल से पहले भारत के लिए डेब्यू करने का सपना देख रहे थे. लेकिन निराश करने वाली बात ये है कि वो 2010 में भारत के लिए डेब्यू नहीं कर पाए. सिर्फ यही अगले कुछ सालों में भी वह डेब्यू नहीं कर पाय.
सूर्यकुमार यादव ने 2021 में किया डेब्यू
सूर्यकुमार यादव ने करीब 11 साल तक टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू नहीं किया, जब उन्होंने भारत के लिए मोके नहीं मिल रहे थे. तो उनके भारत के लिए मोके देने को चर्चा होती रही. सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार मौका देने की चर्चा होती रही. क्योंकि आईपीएल से लेकर सभी घरेलू टूर्नामेंट में सूर्या का प्रदर्शन उच्च स्तर का रहा. फिर जब उन्होंने 2021 में इंटरनेशनल डेब्यू किया. उसके बाद सभी जानते हैं कि क्या हुआ. उनका प्रदर्शन कैसा रहा.
सूर्यकुमार यादव अब भारत के कप्तान बने
सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू किया था. उसके बाद सूर्या को टी20 क्रिकेट में एक बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में पहचाना जाने लगा. 2022 सूर्या के करियर का स्वर्णिम काल रहा. इस साल वो हर जगह बल्ले से रन बनाते नजर आए. आईपीएल हो या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, उन्होंने हर जगह रन बनाए.
इसके बाद के साल यानी 2023 में सकाई ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन दिखाया. इसके साथ ही वो आईसीसी के टी20 नंबर 1 बल्लेबाज बने. फिर अगले साल सूर्या के साथ जो हुआ, उसका यकीन उन्हें खुद भी था. गौरतलब है कि 34 वर्षीय ये खिलाड़ी 2024 में टीम इंडिया के टी20 का परमानेंट कप्तान बन गए और उम्मीद है कि वह 2026 टी20 वर्ल्ड कप में भारत(Team India) का प्रतिनिधित्व करेंगे.