एक दिन के अंदर फकीर से अमीर बना टीम इंडिया का ये क्रिकेटर, रातों-रात लगी लॉरी, धन-दौलत और रूतबे में Virat Kohli को भी छोड़ा पीछे

Virat Kohli: टीम इंडिया के एक खिलाड़ी वह एक रात में करोड़पति बन गया है। वो भी इतना अमीर क्रिकेटर बन गया है कि विराट कोहली (Virat Kohli) से भी ज्यादा नेटवर्थ उसकी हो गई है।

author-image
Nishant Kumar
एडिट
New Update
 ajay jadeja ,  virat kohli , team india , ind vs nz

Virat Kohli:किस्मत का खेल वाकई अजीब और अनिश्चित होता है। अगर किसी की किस्मत खराब हो तो ऊंट पर बैठे व्यक्ति को कुत्ता भी काट लेता है। अगर किस्मत अच्छी हो तो व्यक्ति एक दिन करोड़पति बन जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के साथ। वह एक रात में करोड़पति बन गया है। वो भी इतना अमीर क्रिकेटर बन गया है कि विराट कोहली से भी ज्यादा नेटवर्थ उसकी हो गई है।  कौन है ये खिलाड़ी, आइए पहले जानते हैं...

इस खिलाड़ी की नेटवर्थ Virat Kohli से भी ज्यादा

 ajay jadeja ,  virat kohli , team india , ind vs nz

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की गिनती दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में होती है। वह दुनिया भर के शीर्ष 10 सबसे अमीर खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं और शीर्ष 10 सूची में  कोहली एकमात्र क्रिकेटर हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट, आईपीएल के साथ-साथ वह विज्ञापन और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी खूब कमाई करते हैं। लेकिन अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा संपाती के मामले में  कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। क्योंकि जड़ेजा रातों-रात करोड़पति बन गए हैं।

अजय जड़ेजा बने महाराज 

 ajay jadeja ,  virat kohli , team india , ind vs nz

जामनगर, गुजरात में जन्मे अजय जड़ेजा विराट कोहली को पछाड़कर भारत के सबसे अमीर खिलाड़ी बन गए हैं। जड़ेजा को जामनगर के सबसे अमीर परिवार का उत्तराधिकारी घोषित किया गया है। 12 अक्टूबर को दशहरे के मौके पर महाराज शत्रुसल्य सिंह जाडेजा ने अजय जाडेजा को राज सिंहासन का उत्तराधिकारी घोषित किया। महाराज शत्रुसल्य सिंह ने अपने पिता की मृत्यु के बाद 3 फरवरी 1966 को राजगद्दी संभाली। अब 2024 में परिवार की विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी अजय जड़ेजा को सौंपी गई है।

शाही परिवार में शामिल होने के बाद जडेजा की संपत्ति हुई कई अधिक 

शाही परिवार में शामिल होने के बाद अजय जड़ेजा की संपत्ति में करोड़ों रुपये का इजाफा हुआ है। अजय जड़ेजा टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हैं। अब रिटायरमेंट के बाद जड़ेजा कमेंट्री से अच्छी कमाई करते हैं। अब शाही परिवार का उत्तराधिकारी बनने के बाद अजय जड़ेजा की कुल संपत्ति बढ़कर ₹1,450 करोड़ हो गई है। वहीं विराट कोहली की नेटवर्थ 1,000 करोड़ रुपये है। यानि 450 करोड़ पर का दोनों की नेटवर्थ में अंतर है। 

कौन हैं अजय जड़ेजा?

अजय जड़ेजा का जन्म 1971 में जामनगर, गुजरात में हुआ था। उनका जन्म नवानगर के एक शाही परिवार में हुआ था। फरवरी 1992 में, जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। उसी वर्ष, जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया।

अजय जड़ेजा ने भारत के लिए कुल 15 टेस्ट और 196 वनडे मैच खेले हैं।  जड़ेजा एक बल्लेबाज के साथ-साथ एक बेहतरीन फील्डर के तौर पर भी मशहूर थे. उन्हें अभी भी 1996 वनडे विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में 45 रनों की पारी के लिए जाना जाता है।

 
ये भी पढ़ें : Pathum Nissanka ने एक ओवर में 6 चौके ठोक रचा इतिहास, भारत के लिए ये बल्लेबाज कर चुका है ऐसा कारनामा

 

 

 

Virat Kohli team india ajay jadeja IND vs NZ