Border Gavaskar Trophy 2024-25: टीम इंडिया को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। यहां भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। ऐसे में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के मुश्किल दौरे पर भारत की टीम कैसी होगी, इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है। फैंस और क्रिकेट पंडित कयास लगा रहे हैं कि किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। आइए जानते हैं कौन बना सकता है भारत के लिए यह मौका
Border Gavaskar Trophy 2024-25 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) में टीम इंडिया की लीडरशिप की बात करें तो रोहित शर्मा कप्तानी की भूमिका में होंगे। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह उपकप्तान की भूमिका में होंगे। बीसीसीआई ने हाल ही में बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत का उपकप्तान बनाया है, जिससे साफ है कि वह जिम्मेदारी संभालेंगे। अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो विराट कोहली, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा , मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या को मौका मिल सकता है।
हार्दिक पांड्या को मिल सकता है मौका
बता दें कि हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच 2018 में खेला था। लेकिन वह टेस्ट में वापसी करने जा रहे हैं। यह बात उनकी रेड बॉल क्रिकेट प्रैक्टिस से पता चलती है। हार्दिक के टीम में आने से ऑस्ट्रेलियाई (Border Gavaskar Trophy 2024-25) धरती पर भारत को फायदा हो सकता है। क्योंकि हार्दिक अपनी तेज गेंदबाजी से अहम योगदान दे सकते हैं। यह तो सभी जानते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई धरती पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है, ऐसे में हार्दिक का विकल्प के तौर पर होना टीम के लिए फायदेमंद है।
यह खिलाड़ी है टीम में चुने जाने की संभावना
हार्दिक पंड्या के अलावा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के लिए टीम इंडिया में अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो विकेटकीपिंग में ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल पहली पसंद होंगे। ऑलराउंडर अश्विन जडेजा का साथ अक्षर पटेल देंगे। गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह का साथ सिराज शमी और आकाश दीप देंगे। इनके अलावा स्पिनर कुलदीप यादव को भी शामिल किया जाएगा।
Border Gavaskar Trophy 2024-25 के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप,मोहम्मद शामी
रिजर्व: मयंक यादव, अर्शदीप सिंह और यश दयाल।