हार्दिक पांड्या की वजह से बर्बाद हुआ स्टोक्स जैसे इस भारतीय ऑलराउंडर का करियर, अब शायद ही मिले कभी टीम इंडिया में मौका

Published - 28 Feb 2025, 10:20 AM

Hardik Pandya की वजह से बर्बाद हुआ स्टोक्स जैसे इस भारतीय ऑलराउंडर का करियर, अब शायद ही मिले कभी टीम...
Hardik Pandya की वजह से बर्बाद हुआ स्टोक्स जैसे इस भारतीय ऑलराउंडर का करियर, अब शायद ही मिले कभी टीम इंडिया में मौका Photograph: (Google Images)

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ियों में एक हैं. उनके बिना टीम का संतुलन बिगड़ जाता है. जिससे साफ जाहिर होता है कि उनका टीम में होना कितना महत्वपूर्ण है. इतना ही वह भारत के नहीं विश्व के घातक ऑल राउंडर्स की श्रेणी में शुमार होते हैं. मगर, भारत के पास हार्दिक जैसे कई ऑल राउंडर है, पर उन्हें उतना चांस मिला, जितना पांड्या को मिला. वहीं हम आपको एक ऐसे ही भारतीय घातक ऑल राउंडर के बारे में बताएंगे जो जिसके लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो चुके हैं. जबकि ये खिलाड़ी बल्ले और गेंद से पांड्या की तरह मैच जीताने का दमखम रखता है.

Hardik Pandya से इस भारतीय ऑलराउंडर का करियर पर लगा ग्रहण!

Hardik Pandya से इस भारतीय ऑलराउंडर का करियर पर लगा ग्रहण
Hardik Pandya से इस भारतीय ऑलराउंडर का करियर पर लगा ग्रहण Photograph: (Google Images)

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया में परमानेंट जगह बना ली है. इसके पीछे उनकी परफॉर्मेस भी रही है. जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. ऐसे छोड़ी पांड्या को विश्व का सबसे खतरनाक ऑल राउंडर माना जाता है. उन्होंने भारत काफी मैच जीताकर यह मुकाम हासिल किया है. लेकिन, उनकी वजह से एक भा भारतीय ऑल राउंडर के करियर पर ग्रहण लग गया. उस खिलाड़ी नाम वेंकेटेश अय्यर है. पांड्या के रहते वेंकेटेश चयनकर्ताओं की पहली पसंद नहीं बन पाए. जिसकी वजह से उन्हें बाहर का रास्ता नाम पड़ रहा है.

चयनकर्ताओं ने वेंकटेश अय्यर को किया नजरअंदाज

वेंकेटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) एक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में एक हैं. अय्यर भी पांड्या की तरह बॉलिंग और बैटिंग में करामात दिखाने में माहिर हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल में अपने हुनर का लोहा मनवाया है. लेकिन, चयनकर्ताओं के दिल में अपनी जगह नहीं बना सके, जिसकी वजह से वेंकेटेश को टीम इंडिया में ज्यादा मौके नहीं मिल सके. हालांकि, उन्हें कुछ मौके भी मिले मगर, वह इंटरनेशनल क्रिकेट में उस तरह का परफॉर्म नहीं कर पाए जितनी उनसे अपेक्षाए थी. मगर, सिलेक्टर्स को उन्हें अपने आप को साबित करना चांस जरूर देना चाहिए था. अय्यर करीब 2 साल से वापसी का इंतजार देख रहे हैं. मगर, उनका यह सपना अभी तक पूरा नहीं पाया है.

साल 2022 में खेला आखिरी मुकाबला

कहते हैं कि क्रिकेट में किसी सजा किसी को मिलती है. महेंद्र सिंह धोनी पर आरोप लगते रहा हैं कि उनकी वजग से ऋद्धिमान शाह और दिनेश कार्तिक चांस नहीं मिला और और करियर समय से पहले समाप्त हो गया. वहीं वेंकेटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के केस भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. उन्हें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के चलते चास मिल रहे हैं. बता दें कि अय्यर ने अपना आखिरी मुकाबला भारत के लिए साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. वेंकेटश ने ने 2 वनडे खेले हैं. जिसमें सिर्फ 24 रन बनाए हैं. जबकि 9 टी20 मैचों की 7 पारियों में 133 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़े: बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! सूर्या कैप्टन, तो IPL के 3 कप्तानों का सरप्राइज कमबैक

Tagged:

indian cricket team Venktesh Iyer hardik pandya team india bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.