Team India: भारत की टीम इस समय दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही है। इसके बाद भारत के खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त हो जाएंगे। आईपीएल 2025 के समापन के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश का दौरा करना है, जहां वह मेजबान टीम के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। टी30 सीरीज की बात करें तो यह आईपीएल के बाद पहली सीरीज होगी। ऐसे में कई युवा खिलाड़ियों का आना लगभग तय है। ऐसे में बीसीसीआई बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किस तरह की टीम इंडिया (Team India) तैयार कर सकती है। आइए आपको बताते हैं...?
बांगलादेश के खिलाफ सूर्यकुमार यादव संभालेंगे Team India की कप्तानी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/10/NKQigmGOHTyhYnQzd0Il.jpg)
आपको बता दें कि भारत (IND vs BAN) को अगस्त में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करना है। इस दौरान टीम इंडिया (Team India) मेजबान टीम के साथ 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है। टी20 सीरीज में कप्तानी की बात करें तो इसकी जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर होगी। उनके अलावा उपकप्तान की जिम्मेदारी अक्षर पटेल के कंधों पर होगी। मालूम हो कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अक्षर ने उपकप्तान की जिम्मेदारी संभाली थी और शानदार खेल दिखाया था। यही वजह है कि भविष्य में भी उन्हें यह जिम्मेदारी मिलने वाली है।
आईपीएल कप्तान को मिलेगी जगह
अगर सूर्यकुमार यादव के अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs BAN) में ऋतुराज गायकवाड़, ऋषभ पंत और शुभमन गिल को मौका मिल सकता है। ये तीनों खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल में कप्तानी की भूमिका में हैं। लेकिन सूर्य की कप्तानी में ये टीम इंडिया (Team India) में एक साथ खेलते नजर आएंगे। युवा खिलाड़ियों को भी एंट्री मिल सकती है। क्योंकि आईपीएल 2025 के बाद यह पहली टी20 सीरीज होगी, जिससे कई और खिलाड़ी भारतीय टीम में एंट्री कर सकते हैं।
हार्दिक और नीतीश का चयन तय
इसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी हार्दिक पंड्या का टीम इंडिया (Team India) में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर चुना जाना तय है। स्पिनर के तौर पर उनके साथ वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल का चयन हो सकता है। तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह के साथ हर्षित राणा और अंशुल कंबोज को मौका दिया जा सकता है। इनके अलावा मुख्य स्पिनर के लिए वरुण चक्रवर्ती के साथ बिश्नोई का चयन हो सकता है।
IND vs BAN बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, अंशुल कंबोज, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई।
ये भी पढ़िए : कोच गंभीर के सिर गिरा मुसीबतों का पहाड़, 4 स्टार भारतीय खिलाड़ी चोटिल, अगले 3 महीनों के लिए बाहर