Gautam Gambhir की वजह से इस प्लेयर का टीम इंडिया में हुआ कमबैक
भारत और बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई. जिसे टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 3-0 से जीत लिया. इस सीरीज में लंबे समय से बाहर चल रहे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने लेग ब्रेक गुगली स्पिनर वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को मौका दिया. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें टीम इंडिया में मौका दिए जाने की मांग की जा रही थी. लेकिन, उन्हें चांस नहीं मिल रहा था, मगर, गौतम गंभीर के राज में उन्हें मौका नहीं बल्कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के 3 मैचों में खेलने का अवसर दिया गया
वरूण चक्रवर्ती ने गेंदबाजी से किया प्रभावित
वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने अपना आखिरी मैच साल 2021 में टीम इंडिया के खिला था. लेकिन, ये साल उनके करियर का आखिरी साल माना जा रहा था. क्योंकि, 3 साल हो गए उन्हें टीम इंडिया में वापसी का मौका नहीं मिल पा रहा था. लेकिन, केकेआर के मेंटॉर रहे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) वरूण चक्रवर्ती को मौका देकर उनकी किस्मत ही बदल दी.
दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को भली भांती जानते हैं. वरूण-गंभीर का केकेआर कनेक्शन है. अच्छी बात यह कि वरूण चक्रवर्ती ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया. उन्होंने 3 मैचों में 5 विकेट अपने नाम किए.
टीम में शामिल नहीं किए जाने पर वरूण चक्रवर्ती ने तोड़ी थी चुप्पी
साल 2021 में टी20 विश्व कप खेला गया था, जिसमें वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) भारतीय टीम का हिस्सा थे. इस टूर के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया. आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उनकी वापसी नही हो पा रही थी. जिस पर खिलाड़ी ने निराशा व्यक्त करते हुए एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि,
"यह बहुत कठिन था क्योंकि वर्ल्ड कप ख़त्म होने के ठीक बाद, मुझे टीम से बाहर होना पड़ा था. मुझे हल्की चोट लगीं थी. यह कोई बड़ी चोट नहीं थी, यह बहुत छोटी चोट थी. मुझे ट्रैक पर वापस आने में बस दो या तीन हफ्ते लगे लेकिन उसके बाद, मुझे किनारे कर दिया गया और लोग यही बहाना बनाते रहे कि मैं घायल हूं.''