Gautam Gambhir: बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) ने पहले मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की इस सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। ये मुकाबला पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। जिसके चलते बांग्लादेशी बल्लेबाज 127 रनों पर ही ढेर हो गए। 3 साल बाद वापसी कर रहे स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने तीन विकेट चटकाए। हालांकि मैच के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और उनके बीच थोड़ बहस देखने को मिली। अब पूर्व हेड कोच ने इस बातचीत को लेकर अपनी राय दी है।
जाने क्या था पूरा मामला?
वरुण चक्रवर्ती इस मैच में 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद वापसी कर रहे थे। पहले ही मैच में उन्होंने तौहिद ह्रद्य, जाकिर अली और रिशद हुसैन का विकेट चटकाया। उन्होंने 4 ओवरों की गेंदबाजी में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए। टीम इंडिया ने जब मैच जीता तो उसके बाद गौतम गंभीर बीच मैदान में वरुण से कुछ सीरियस बात करते हुए नजर आए। गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल इस दौरान वहां मौजूद नहीं थे।
Ravi Shastri ने बताया क्या था सच
दोनों के बीच हुई इस बातचीत को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने अपनी राय दी। उन्होंने कहा- "आप देख रहें है गौतम गंभीर और वरुण चक्रवर्ती आपस में बात कर रहे हैं। वरुण ने तीन विकेट निकाले, गौतम ने केकेआर में भी वरुण की गेंदबाजी को करीब से देखा है। हो सकता है कि गौतम उनकी गेंदबाजी की गती को लेकर बात कर रहें हो। या फिर बता रहें हो कि उन्हें किस फील्डिंग के हिसाब से गेंदबाजी करनी चाहिए।"
Varun Chakravarthy की शानदार वापसी
बांग्लादेश के खिलाफ टीम का ऐलान हुआ तो उसमें वरुण चक्रवर्ती का नाम देखकर फैंस काफी खुश थे। इस गेंदबाज ने भी लोगों की उम्मीदों पर खड़ा उतरकर प्रदर्शन किया। पहली ही मुकाबले में 3 विकेट चटकाकर उन्होंने एक तरह से टी20 टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। 2024 आईपीएल में भी उन्होंने कुल 21 विकेट चटकाए थे। गंभीर पिछले सीजन में केकेआर के कोच थे। यही कारण है कि बांग्लादेश के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया।
यह भी पढ़ेंः Ajinkya Rahane ने इस 25 साल के ऑलराउंडर को बताया टीम इंडिया का अगला सुपरस्टार, ईरानी कप में मचा चुका है तबाही