बीसीसीआई ने महिला महिला को आगे बढ़ाने के लिए ट्वीटर के साथ मिलकर उठाया ये बड़ा कदम

Table of Contents
महिला टी-20 चैलेंज को शुरू होने में महज 2 बाकी है, जिससे पहले बीसीसीआई ने ट्वीटर इंडिया के साथ मिलकर 7 तरह की इमोजी को लांच किता है. जो लीग के दौरान ऑनलाइन प्लेटफार्म पर देखी जायेगी. यह इमोजी फैंस के लिए काफी दिलचस्प होने वाली हैं. फैंस इस इमोजी के जरिए तरह-तरह हैजटैग के साथ टीम, कप्तान, लीग को सपोर्ट कर सकेगे.
साल 2017 में मिताली राज को मिली थी अपनी खुद की इमोजी
यह पहली बार है जब इंडियन महिला क्रिकेट लीग के पास अपनी खुद की ट्वीटर इमोजी है. साल 2017 में पहली भारतीय महिला खिलाड़ी मिताली राज को क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान उन्हें खुद की इमोजी मिली थी. वहीं अब इसकें बाद महिला क्रिकेटर खिलाड़ियों के पास तरह-तरह की इमोजी पाने का मौका है.
इस तरह की इमोजी से क्रिकेट फैंस मैच के दौरान अपनी कप्तान, टीम और लीग को सपोर्ट कर सकेगे. वहीं फैंस के पास यह मौका भी होगा कि वो लाइव बातचीत के दौरान भी जुड़ सकेगे. जिस प्लेटफार्म ने इन 7 इमोजी को बनाया है उनका कहना है कि
"इससे हमलोग अपने यूजर्स के अनुभव को जान सकेगे, इसलिए हमलोगों ने इन 7 इमोजी को लांच किया है. यह टीम के साथ-साथ एक कप्तान के लिए भी काफी लाभदायक होगी."
इस लीग को 4 नवम्बर से खेला जाना है
यूएई में होने वाली महिला टी-20 चैलेंज को 4 नवम्बर से शारजाह में शुरू होना है. जो लगभग 4 दिन के बाद 9 नवम्बर तक खेली जायेगी. इस लीग में 3 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिसमें पहला नाम ट्रेलब्लेज़र्स, सुपरनोवस और वेलोसिटी जैसी बड़ी टीमें सामिल है.
इन टीमों की कप्तानी का भार मिताली राज, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के कंधो पर हैं. वहीं यह तीनों कप्तान इस लीग में अपनी कप्तानी और टीम के साथ अच्छा प्रदर्शन करके इस लीग को जीतने की कोशिश करेगे.
लंबे समय के बाद मैदान पर वापिस आकर उसी फुर्ती से खेलना महिला खिलाड़ियों के लिए थोड़ी दिक्कत खड़ी कर सकता हैं. वहीं इस लीग के दौरान किसी भी टीम के खिलाड़ियों को इंजरी ना हो और उन्हें बीच लीग को छोड़कर न जाना पड़े. टीमें इसका भी ध्यान जरूर देगी.
यहाँ खेला जाएगा महिला टी-20 चैलेंज, यह होगा समय
महिला क्रिकेटरों को मैदान पर एक बार फिर देखना दिलचस्प होने वाला हैं. तो वहीं 4 नवम्बर से शारजाह में इस लीग को शुरू होना है, इसके साथ-साथ यह लीग अबू धाबी और दुबई में भी खेली जाएगी. वहीं अगर समय की बात करे तो इस लीग को शाम 7:30 बजे और दोपहर 3:30 बजे 2 मीटिंग में खेला जाएंगा. वहीं पिछले साल इस लीग को सुपरनोवस की टीम ने जीता था.
Tagged:
हरमनप्रीत कौर बीसीसीआई महिला टी-20 चैलेंज मिताली राज