आईपीएल 2020 के लिए बीसीसीआई को अमीरात क्रिकेट बोर्ड को देने पड़े इतने पैसे, सुनकर चौंक जायेंगे आप
Published - 15 Nov 2020, 10:52 AM

Table of Contents
आईपीएल अक्सर भारत के मैदानों पर गर्मियों में खेला जाता है लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से आईपीएल को स्थगित कर दिया गया और सितंबर से नवंबर के बीच आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई के मैदानों पर हुआ। आईपीएल के आयोजन के दौरान यूएई के अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने पूरी सावधानियां बरती जिसकी वजह से आईपीएल का सफल आयोजन हुआ।
आईपीएल का हुआ सफल आयोजन
यूएई में आईपीएल का आयोजन काफी भली-भांति हुआ आईपीएल सिर्फ तीन मैदानों पर खेला गया और खिलाड़ियों को बायो बबल में रखा गया। जिससे कि उन पर कोविड-19 का कोई खतरा ना हो। आईपीएल को ऐसी मुश्किल स्थिति में आयोजन कराने के बाद वही विवो के टाइटल स्पॉन्सर से हटने के बाद बीसीसीआई को काफी नुकसान हुआ।
एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई को इस आईपीएल में 400 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ। वहीं बीसीसीआई को आईपीएल के आयोजन को यूएई में कराने के लिए अमीरात क्रिकेट बोर्ड को काफी मोटी रकम भी देनी पड़ी।
बीसीसीआई को देनी पड़ी मोटी रकम
ताजा प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट बोर्ड को आईपीएल का आयोजन करने के लिए यूएई के अमीरात क्रिकेट बोर्ड को 100 करोड़ रुपए देने पड़े। आईपीएल के दौरान बीसीसीआई का सबसे बड़ा नुकसान यह भी था कि इस बार के आईपीएल में मैदान पर दर्शक मौजूद नहीं थे। बीसीसीआई ने आईपीएल के आयोजन में 60 मैच के दौरान फ्रेंचाइजी से कुल ₹600000000 कमाए।
बीसीसीआई ने जल्द अपने नियम बदले थे जिसमें उन्होंने एक मैच की फीस 30 लाख से बढ़ाकर 50 लाख कर दी थी, जिसमें सभी टीमें एक मैच खेलने का 50 लाख रुपए देती थी इस हिसाब से 60 मैच हुए और एक मैच के 10000000 रुपए बीसीसीआई को मिले।
बीसीसीआई की हुई खूब तारीफ
आईपीएल 2020 के यूएई के मैदानों पर सफल आयोजन के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने यह आश्वासन दिया है, कि अगला आईपीएल भारत के मैदानों पर खेला जाएगा वही दुबई के मैदानों पर ऐसी मुश्किल स्थिति में आईपीएल का आयोजन कराने के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली की खूब तारीफ हुई। आयोजन के दौरान कई चुनौतियां भी आई जिसमें चेन्नई के कुछ क्रिकेटर कोविड-19 हो गए थे लेकिन बाद में उनके नेगेटिव होने की रिपोर्ट आई।
Tagged:
बीसीसीआई आईपीएल 2020