IPL 2025 के बीच इस खूंखार खिलाड़ी की चमकी किस्मत, BCCI से मिलेंगे करोड़ों रुपए

Published - 03 Apr 2025, 01:43 PM

IPL 2025

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) का में आए दिन दिलचस्प मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। सभी दस टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए एक-दूसरे से कड़ी प्रतिस्पर्धा करती नजर आ रही हैं। दूसरी ओर, खिलाड़ियों ने भी प्रशंसकों का खूब मनोरंजन किया। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के तूफ़ानी प्रदर्शन ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के रोमांचक को कई गुना बढ़ा दिया है। इस बीच एक भारतीय खिलाड़ी के लिए अच्छी खबर आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस धाकड़ बल्लेबाज को बीसीसीआई से करोड़ों रुपए मिलने वाले हैं।

IPL 2025 के बीच इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत

IPL 2025 (4)

भारत में चल रहे आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, अश्विनी कुमार ने अपने शानदार प्रदर्शन से अपनी काबिलियत साबित की। वहीं, अब टीम इंडिया (Team India) के एक धाकड़ खिलाड़ी को लेकर बड़ा अपडेट मिला है। हालिया रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) श्रेयस अय्यर को केंद्रीय अनुबंध में शामिल करने पर विचार कर रहा है। खबर है कि उन्हें ग्रेड ए में एड किया जा सकता है।

BCCI से मिलेंगे करोड़ों रुपए

अगर बीसीसीआई श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को केंद्रीय अनुबंध में श्रेणी ए में शामिल करता है तो उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। 30 वर्षीय बल्लेबाज का पिछले कुछ समय का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने चैम्पियंस ट्रॉफी में बतौर बल्लेबाज भी शानदार प्रदर्शन किया था। पांच पारियों में उन्होंने 243 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भी उनका बल्ला जमकर आग उगल रहा है। इसलिए अब भारतीय बोर्ड ने उन्हें फिर से सालाना अनुबंध में जगह देने का फैसला किया है।

इस खिलाड़ी का होगा प्रमोशन

श्रेयस अय्यर के अलावा भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में फायदा हो सकता है। खबर है कि बीसीसीआई उन्हें A+ ग्रेड में प्रमोट करने वाली है। लिहाजा, उन्हें सालाना सात करोड़ रुपए दिए जाएंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी इस ग्रेड में रिटेन किया जाएगा। वहीं, ईशान किशन को वापसी के लिए कुछ समय और इंतजार करना पड़ेगा। तकनीकी वजह से भारतीय बोर्ड ने उन्हें सालाना अनुबंध से बाहर करने का फैसला किया है। मालूम हो कि बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक केंद्रीय अनुबंध पाने के लिए किसी खिलाड़ी को एक कैलेंडर वर्ष में तीन टेस्ट, आठ एकदिवसीय या दस टी-20 मैच खेलना होता है।

यह भी पढ़ें: हार के साथ ही RCB को लगा तगड़ा झड़का, बुरी तरह चोटिल हुए विराट कोहली, जानिए अगला मैच खेलेंगे या नहीं?

यह भी पढ़ें: RCB में रहते हुए जिन खिलाड़ियों का रहा बुरा हाल, उन्होंने दूसरी फ्रेंचाइजी में किया कमाल, बैंगलोर को ही हराकर लिया बदला

Tagged:

team india shreyas iyer bcci IPL 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर