BCCI ने सेंट्रल कॉंट्रैक्ट में इस खिलाड़ी का प्रमोशन कर की बड़ी गलती, सिर्फ 1 फॉर्मेट खेलने का रखता है दम
Published - 21 Apr 2025, 12:29 PM

Table of Contents
BCCI Central Contract: बीसीसीआई ने इंडियन मेंस क्रिकेट टीम का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी कर दिया है। कॉन्ट्रैक्ट में सीनियर खिलाड़ियों को लेकर कुछ खास तब्दीली नहीं की गई है। लेकिन एक खिलाड़ी का प्रमोशन देखकर सभी हैरान है। इस खिलाड़ी को टीम इंडिया के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में हाल-फिलहाल टीम से बाहर रखा गया है। लेकिन इसके बाद भी उन्हें प्रमोट किया गया है। जबकि अगर खिलाड़ी के रिकॉर्ड्स देखें तो पता चलता है कि टीम इंडिया के लिए तीनों स्क्वॉड का हिस्सा रहने वाले इस खिलाड़ी में एक फॉर्मेट में ही खेलने की क्षमता दिखाई दे रही है।
इस खिलाड़ी को BCCI ने किया प्रमोट
बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) में कुछ युवा खिलाड़ियों को प्रदर्शन का ईनाम मिला है, जिसके बाद उन्हें ग्रेड सी कैटेगरी में जगह मिल गई है। लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कॉन्ट्रैक्ट में प्रमोट किया गया है। जिसको देखकर सभी हैरान है, इसका कारण है कि खिलाड़ी बीते काफी समय से रन न बना पाने की वजह से आलोचना में है। ऐसे में पंत को बीसीसीआई ने ग्रेड बी से निकालकर ग्रेड ए में स्थान दे दिया है। पहले बोर्ड खिलाड़ी को 3 करोड़ देता था, लेकिन अब उन्हें 5 करोड़ की सैलेरी मिलेगी।
पंत का एक ही फॉर्मेट में दिख रहा भविष्य
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि ऋषभ पंत न सिर्फ ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं, बल्कि वो अपनी पारी से हार हुए मैच को जीत में तब्दील कर सकते हैं। लेकिन पिछले काफी समय से वो बैटिंग नहीं कर पा रहे हैं। साथ ही उनकी फिटनेस पर भी सवाल उठाया जा रहा है। वैसे तो पंत का बल्ला जब चलता है, विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ जाती हैं, लेकिन वो इस समय लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में नाकाब साबित हो रहे हैं। इसी के चलते उन्हें इंग्लैंड सीरीज के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में भी प्लेइंग-11 में स्थान नही दिया गया था।
आईपीएल में भी कर रहे फ्लॉप प्रदर्शन
ऋषभ पंत को भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट में जगह लगातार मिली है, लेकिन रिकॉर्ड्स देखें तो उन्होंने टेस्ट में ही अच्छा प्रदर्शन किया है। टेस्ट मे पंत ने 43 टेस्ट में 3948 रन बनाए हैं। जिसमें 6 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में उन्होंने 31 मैचों में 871 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। साथ ही उन्होंने 76 टी-20 मैचों में 1209 रन बनाए हैं, इसमें 3 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। इस सीजन आईपीएल में भी उनका बल्ला कुछ खास नहीं चल रहा है। वो अब तक सिर्फ एक हाफ सेंचुरी ही लगा सके हैं।
Tagged:
team india bcci BCCI Central Contract