New Update
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों में एक है. उन्हें आज भी उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी के लिए याद किया जाता हैं. उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर भारत को काफी मैच जिताए हैं. वहीं एक बाएं हाथ का युवा खिलाड़ी को भविष्य का युवराज सिंह माना जाता है. लेकिन, टीम इंडिया में चल रही राजनीति के चलते वह युवा खिलाड़ी वापसी के लिए दर-ब-दर की ठोकरे खा रहा है. आइए जानते हैं उस टैलेंडेट खिलाड़ी के बारे में....
Yuvraj Singh बनने से पहले हुआ पत्ता साफ
- युवराज सिंह (Yuvraj Singh) साल 2007 और साल 2011 में चैंपियन टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने भारत को विश्व विजेता बनाने के लिए बॉलिंग और बैटिंग में काफी योगदान दिया है. जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है.
- यही वह है क्रिकेट में अपना करियर बना रहे युना ऑल राउंडर युवराज बनने का सपना देखते हैं. लेकिन, भारत को एक युवा प्लेयर मिली भी था जो भविष्य में युवी के नक्श ए कदम पर चल सकता था.
- वो खिलाड़ी कोई ओर नहीं बल्कि बाए हाथ के तिलक वर्मा (Tilak Varma) है. लेकिन, चयनकर्ताओं ने तिलक को मौका ना देकर उनका टीम इंडिया से पत्ता ही साफ कर दिया.
BCCI ने Tilak Varma के रास्ते किए बंद
- तिलक वर्मा (Tilak Varma) घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद के लिए खेलते हैं. आईपीएल में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधिक्व करते हुए आते हैं. तिलक ने टेक्निकली काफी अच्छे हैं.
- उन्होंने भारत के लिए 4 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें 22 की औसत से 68 रन बनाए है. जबकि 16 टी20 मैचों की 15 पारियों में 336 रन बनाए हैं.
- लेकिन, उनकी वापसी पर सस्पेंस बना हुआ है. उन्होंने आखिरी वनडे मैच भारत के लिए पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.
IPL में है शानदार रिकॉर्ड
- वह युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की तरह आक्रमक बैटिंग करना पसंद करते हैं. तिलक ने आईपीएल में मुंबई के लिए पहले सीजन में 397 और दूसरे सीजन 343 रन बनाए.
- वही साल 2024 में 41.60 की शानदार औसत से13 मैचों में 416 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 फिफ्टी भी देखने को मिली.
- आईपीएल में तिलक ने कुल 38 मैच खेले हैं. जिसमें करीब 1156 रन बनाए हैं. जिसमें 6 अर्धशतक भी शामिल हैं.
यह भी पढ़े: सिर्फ IPL खेलने लायक रह गए ये 3 भारतीय खिलाड़ी, एक को तो माना जा रहा था अगला भारतीय कप्तान