IPL 2024 में मनमानी चला रहे हार्दिक पांड्या पर BCCI का फूटा गुस्सा, इस मामले में लिया कड़ा एक्शन

Published - 01 May 2024, 06:23 AM

bcci fines 25 lakhs hardik pandya for slow over run rate against lucknow in ipl 2024

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम बुरे दौर से गुजर रही है. लगातार 6 हार के बाद MI के प्लेऑफ में पहुंचने के रास्ते लगभग बंद होते दिख रहे हैं. वहीं बीती रात लखनऊ सुपर जॉयटंस के खेले गए मैच में मुंबई को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में कप्तान पांड्या अपनी मनमानी के चलते बड़ी गलती कर बैठे. जिसके लिए उन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा एक्शन लेते हुए लाखों रूपये का जुर्माना ठोक दिया.

Hardik Pandya पर BCCI ने ठोका जुर्माना

  • मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 48वां मुकाबला लखनऊ सुपर जॉयटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एकाना क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए MI की टीम बुरी तरह से लड़खड़ा गई और निर्धरारित 20 ओवरों में सिर्फ 144 रन ही बना सकी.
  • वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनई ने इस मुकाबले को 4 विकेट और इतनी शेष गेंद रहते जीत लिया. लेकिन, मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) दूसरी पारी में तय समय के अनुसार ओवर नहीं करा पाए.
  • जिसके लिए उन्हें स्लो ऑवर रन रेट का दोषी पाया. यही वजह है कि BCCI ने IPL के नियमों का उल्लंघन करने पर 24 लाख का जुर्माना ठोक दिया.

दूसरी बार हार्दिक पांड्या ने किया उल्लंघन

  • हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की मुश्किल कम होने की वजाए बढ़ती ही जा रही है. वह अपनी कप्तानी को सही ढंग से मैनेज नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें मैदान पर तय समय के अनुसार गेंदबाजी कराने में काफी समय लग रहा है. पांड्या दूसरी बार स्लो ओवर रन रेट के दोषी पाए गए हैं. मुंबई को पहली बार 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में स्लो ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया था.

तीसरी गलती पर लग सकता है बैन

  • मुंबई इंडियंस की टीम 10 मुकाबले खेल चुकी है. अभी 4 मैच और खेले जाने बाकी है. लेकिन, इस बीच हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) तीसरी बार स्लो ओवर रन रेट के लिए दोषी पाए जाते हैं तो इस बार उन पर जुर्माने के साथ साथ एक मैच के लिए प्रतिबंध भी लग सकता है. जिससे मुंबई की मुश्किल और बढ़ सकती है

यह भी पढ़ेx: “IPL खेलते ही डेब्यू दे देते हैं” IPL के आधार पर T20 वर्ल्ड कप में चयन पर भड़के इरफान पठान, BCCI को जमकर लगाई लताड़

Tagged:

LSG vs MI 2024 Mumbai Indians hardik pandya IPL 2024 bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.