"IPL खेलते ही डेब्यू दे देते हैं" IPL के आधार पर T20 वर्ल्ड कप में चयन पर भड़के Irfan Pathan, BCCI को जमकर लगाई लताड़
"IPL खेलते ही डेब्यू दे देते हैं" IPL के आधार पर T20 वर्ल्ड कप में चयन पर भड़के Irfan Pathan, BCCI को जमकर लगाई लताड़

Irfan Pathan: वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 को लेकर टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर शुरू कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के बाद भारत ने भी 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है. कयास लगाए जा रहे थे इस सिलेक्शन में आईपीएल का खासा प्रभाव देखने को मिल सकता है. इसी बीच पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) के चयन पर खुलकर अपनी बात रखी.

टीम इडिया के चयन Irfan Pathan ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

  • भारत नें इन दिनों टी20 विश्व कप 2024 से पहले IPL 2024 का 17वां सीजन खेला जा रहा है. जिसमें कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है.
  • IPL 2024 की परफोर्म के आधार पर उन प्लेयर्स को टी20 विश्व कप में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है. लेकिन, इस बात पर पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने नाराज की जाहिर की है.
  • उनका मानना है कि आईपीएल  2024 का प्रदर्शन खिलाड़ी वर्ल्ड कप खेलने की गारंची नहीं देता. पठान ने स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम शो के ‘टिकट टू वर्ल्ड कप’ एपिसोड में कहा,

 ”जब आप रणजी ट्रॉफी, दिलीप टॉफी और इंडिया के लिए अंडकर-19 वर्ल्डकप खेलते हैं तब जाकर इटंरनेशनल क्रिकेट की ओर जाते हैं. यह हर खिलाड़ी लक्ष्य होता है. लेकिन, अब यह सोच चेंज हो गई है. बस कुछ टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम में एंट्री मिल जाती है. एक IPL खेलते हैं और सीधा टीम इंडिया में पहुंच जाते हैं. जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए.”

Irfan Pathan ने दी अपनी मिसाल

  • इरफान पठान (Irfan Pathan) का  कहना कि है आईपीएल चयन का आधार नहीं होना चाहिए. उन्हें एक सिस्टम के तहत टीम इंडिया में जगह मिलना चाहिए. पठान ने बताया कि उनके पास घरेलू क्रिकेट में 4 साल का अनुभव था.
  • जबकि महेंद्र सिंह धोनी डेब्यू करने से पहले 5 साल क्रिकेट खेले. तब जाकर कहीं विश्व कप के पटल पर खेलने का मौका मिला. तब जाकर टीम इ़ंडिया ने कई ICC की ट्रॉफी जीती.

क्या युवा प्लेयर्स को टी20 विश्व कप मौका मिलना चाहिए?

  • IPL 2024 के 17वें सीजन के दम पर रिंकू सिंह, रियान पराग और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों ने दांवा ठोका था. सोशल मीडिया पर फैंस की मांग हैं कि उन प्लेयर्स को शामिल किया जाना चाहिए.
  • वहीं टी20 शॉ के दौरान जब इरफान पठान (Irfan Pathan) से यही सवाल पूछा गया कि क्या युवा प्लेयर्स को टी20 विश्व कप में मौका मिलना चाहिए. उस पर उन्होंने जवाब देते कहा कि

”युवा खिलाड़ी आ सकते हैं, लेकिन टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और यूएसए की पिचों की धीमी परिस्थितियों में खेला जा रहा है, इसलिए अनुभवी खिलाड़ियों को चुना जाना महत्वपूर्ण है.”

यह भी पढ़े: IPL 2024 में खराब प्रदर्शन की वजह से MI में पड़ी फूट, 2 खेमों में बंटी टीम, पूर्व खिलाड़ी ने खुलासा कर मचाई सनसनी 

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...