BCCI के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों पर फूटा जय शाह का गुस्सा, कड़ा एक्शन लेते हुए दे डाली बड़ी चेतावनी
Published - 17 Feb 2024, 10:23 AM

Table of Contents
BCCI-Jay Shah: बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में पिछले कुछ दिनों से पैसे देकर प्रवेश करने का फर्जीवाड़ा चल रहा था. अब बीसीसीआई ने इस पर बड़ा एक्शन लिया है. एनसीए में दाखिला दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कार्रवाई की है. बोर्ड ने सशुल्क प्रवेश का वादा करने वाले फर्जी विज्ञापनों को खारिज कर दिया है और स्पष्ट किया है कि बेंगलुरु में स्थित विशेष सुविधा में प्रवेश केवल योग्यता के आधार पर है.
Jay Shah ने दी बड़ी चेतावनी
दरअसल, हाल ही में कई ऐसे विज्ञापन देखने को मिले जिनमें उभरते क्रिकेटरों को पैसे लेकर एनसीए में एंट्री के लिए कहा गया था. इस मामले पर सचिव जय शाह (Jay Shah) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, "बीसीसीआई (BCCI) यह स्पष्ट करना चाहता है कि वह अपनी सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए क्रिकेटरों से कोई पैसा नहीं लेता है. बोर्ड के अपने प्रोटोकॉल हैं और एनसीए में प्रवेश एक योग्यता-आधारित प्रक्रिया है."
बीसीसीआई से अनुबंधित खिलाड़ियों को मिली जगह
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि एनसीए में सुविधाएं हर किसी के लिए नहीं हैं, बल्कि केवल बीसीसीआई से अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए है. जय शाह (Jay Shah) ने बयान को आगे स्पष्ट करते हुए कहा कि, "एनसीए केवल बीसीसीआई (BCCI) के अनुबंधित खिलाड़ियों, लक्षित समूह के खिलाड़ियों और राज्य संघों द्वारा अनुशासित क्रिकेटरों के लिए उपलब्ध है. यह ऊपर उल्लेखित एजेंसी के अलावा किसी अन्य एजेंसी के लिए उपलब्ध नहीं है."
प्रेस रिलीज में कहा गया है कि खिलाड़ियों, कोचों और आम जनता को सलाह दी जाती है कि वे सावधानी बरतें और ऐसे फर्जी और धोखाधड़ी वाले पोस्ट का शिकार न बनें और मार्गदर्शन के लिए संबंधित राज्य संघों से भी संपर्क कर सकते हैं.
NCA में रिहैब के लिए जाते हैं भारतीय क्रिकेटर
आपको बता दें कि बीसीसीआई (BCCI) का एनसीए बेंगलुरु में स्थित है, जहां घायल भारतीय क्रिकेटरों को पुनर्वास के लिए एनसीए भेजा जाता है. पिछले कुछ सालो में, जसप्रीत बुमराह से ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी से लेकर रवींद्र जडेजा तक कई भारतीय खिलाड़ियों को अपनी चोटों के इलाज के लिए बेंगलुरु में सुविधा का दौरा करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें: ध्रुव जुरेल के 46 रन ने बर्बाद कर दिया इन 3 बल्लेबाजों का करियर, रोहित शर्मा का लाडला लिस्ट में शामिल
Tagged:
NCA team india jay shah bcci