भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में अहमदाबाद रवाना होने से पहले दोनों टीमों के पास 1-1 जीत है। दूसरे मैच के खत्म होने के साथ ही इंग्लैंड ने आखिरी दो टेस्ट मैचों की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया था। अब इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भी बुधवार को 17 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया है। इस टीम में सिर्फ एक बदलाव ही नजर आ रहा है।
टीम इंडिया का ऐलान
TEAM - Virat Kohli (Capt), Rohit Sharma, Mayank Agarwal, Shubman Gill, Cheteshwar Pujara, Ajinkya Rahane (vc), KL Rahul, Hardik Pandya, Rishabh Pant (wk), Wriddhiman Saha (wk), R Ashwin, Kuldeep Yadav, Axar Patel, Washington Sundar, Ishant Sharma, Jasprit Bumrah, Md. Siraj.
— BCCI (@BCCI) February 17, 2021
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच अगले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। भारत की टीम में अधिक बदलाव नहीं किए गए हैं। टीम में एकमात्र बदलाव ये है कि तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को स्क्वाड को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए रिलीज किया गया है। उनकी जगह फिटनेस टेस्ट में पास होने के बाद ही तेज गेंदबाज उमेश यादव स्क्वाड का हिस्सा बन सकेंगे। हालांकि इसके लिए उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी होगी।
पांच नेट बॉलर को चुना
The Committee also picked five net bowlers and two players as standbys.
Net Bowlers: Ankit Rajpoot, Avesh Khan, Sandeep Warrier, Krishnappa Gowtham, Saurabh Kumar
Standby players: KS Bharat, Rahul Chahar.#INDvENG
— BCCI (@BCCI) February 17, 2021
बीसीसीआई ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान करते हुए पांच नेट बॉलर का भी चुनाव किया है। इसमें अंकित राजपूत, आवेश खान, संदीप वॉरियर, कृष्णप्पा गौथम, सौरव कुमार को चुना है। इसके अलावा स्टैंड बाई बॉलर के रूप में केएस भरत, राहुल चाहर हैं। इसमें शाहबाज नदीम बाहर हो गए हैं, जिन्हें पहले टेस्ट में खेलने का मौका मिला था।
जानकारी के लिए बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। इसकी शुरुआत 24 फरवरी से होगी और ये पिंक बॉल से खेला जाएगा। ये मैच 2.30 बजे से शुरु होगा।
कुछ इस तरह हैं अगले दो टेस्ट मैचों के लिए भारत-इंग्लैंड की टीम
तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (वीसी), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, एक्सर पटेल) , वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज।
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, डॉम सिबली, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।