INDvsENG: तीसरे-चौथे टेस्ट मैच के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किस बदलाव के साथ उतरेगा भारत

author-image
Sonam Gupta
New Update
team india

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में अहमदाबाद रवाना होने से पहले दोनों टीमों के पास 1-1 जीत है। दूसरे मैच के खत्म होने के साथ ही इंग्लैंड ने आखिरी दो टेस्ट मैचों की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया था। अब इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भी बुधवार को 17 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया है। इस टीम में सिर्फ एक बदलाव ही नजर आ रहा है।

टीम इंडिया का ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच अगले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। भारत की टीम में अधिक बदलाव नहीं किए गए हैं। टीम में एकमात्र बदलाव ये है कि तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को स्क्वाड को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए रिलीज किया गया है। उनकी जगह फिटनेस टेस्ट में पास होने के बाद ही तेज गेंदबाज उमेश यादव स्क्वाड का हिस्सा बन सकेंगे। हालांकि इसके लिए उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी होगी।

पांच नेट बॉलर को चुना

बीसीसीआई ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान करते हुए पांच नेट बॉलर का भी चुनाव किया है। इसमें अंकित राजपूत, आवेश खान, संदीप वॉरियर, कृष्णप्पा गौथम, सौरव कुमार को चुना है। इसके अलावा स्टैंड बाई बॉलर के रूप में केएस भरत, राहुल चाहर हैं। इसमें शाहबाज नदीम बाहर हो गए हैं, जिन्हें पहले टेस्ट में खेलने का मौका मिला था।

जानकारी के लिए बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। इसकी शुरुआत 24 फरवरी से होगी और ये पिंक बॉल से खेला जाएगा। ये मैच 2.30 बजे से शुरु होगा।

कुछ इस तरह हैं अगले दो टेस्ट मैचों के लिए भारत-इंग्लैंड की टीम

आईसीसी

तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (वीसी), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, एक्सर पटेल) , वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज।

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, डॉम सिबली, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

टीम इंडिया शार्दुल ठाकुर भारत बनाम इंग्लैंड शाहबाज नदीम