Women's National Cricket League: क्लीन बोल्ड हुईं क्रिकेटर, ना ‘नो बॉल’, ना ‘डेड बॉल; फिर भी नॉट आउट, देखें वीडियो

Published - 20 Dec 2021, 12:33 PM | Updated - 07 Aug 2025, 12:55 PM

Women's National Cricket League

Women's National Cricket League 2021: ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं की नेशनल क्रिकेट लीग (Women's National Cricket League) खेली जा रही हैं. जिसमें क्वींसलैंड और तस्मानिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले में हैरतअंगेज नजारा देखने को मिला. जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे.अगर बल्लेबाज क्लीन बोल्ड हो जाए, फिर भी नॉट ऑउट रहे तो आप यही सोचेंगे कि गेंदबाज ने नो बाल डाल दिया होगा. मगर ऐसा बिल्कुल नहीं है. चलिए आपको बतातेहैं आखिरकार अंपायर ने क्लीन बोल्ड हुईं क्रिकेटर को आउट क्यों नहीं दिया.

क्लीन बोल्ड हुईं क्रिकेटर, अंपायर ने नहीं दिया आउट

क्रिकेट के मैदान पर वैसे तो हमें ऐसा नजारा देखने को मिल जाता है, जिसे देखकर यकीन कर पाना मुश्किल होता है. ऐसा ही नजारा ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं की नेशनल क्रिकेट लीग (Women's National Cricket League) के दौरान देखने को मिला. जिसमें क्वींसलैंड और तस्मानिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले में बेलिंडा वाकारेवा की गेंद पर जॉर्जिया वोल क्लीन बोल्ड हो गईं.

फील्डिंग करने वाली टीम से किसी ने भी अपील नहीं की थी. क्रिकेट के नियमों के मुताबिक अगर फिल्डिंग करने वाली टीम आउट के लिए अपील नहीं करती है, तो अंपायर आउट नहीं दे सकता. ऐसा ही नजारा Women's National Cricket League में देखने को मिला.

जैसी वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है. ये घटना क्वींसलैंड की पारी के 14वें ओवर में देखने को मिली. वाकारेवा की गेंद पर जॉर्जिया ने सीधे बल्ले से शॉट खेला, लेकिन वह बैट को गेंद से कनेक्ट नहीं कर सकी थीं. इस दौरान कमेंटेटरों को भी यही लगा कि विकेटकीपर के दस्तानों के कारण बेल्स गिरी है, लेकिन ऐसा नहीं था. बाद में जब इसका रिप्ले दिखाया गया तो सभी को इस बात का खुलासा हुआ.

Women's National Cricket League में गेंदबाज ने इस बात भुगता खामियाजा

क्रिकेट के नियमों के मुताबिक अगर फिल्डिंग करने वाली टीम आउट के लिए अपील नहीं करती है, तो अंपायर आउट नहीं दे सकता. इस लिहास से जॉर्जिया नॉट आउट थीं. जिस वक्त ये घटना घटी जॉर्जिया वॉल 39 गेंदों पर 26 रन बनाकर खेल रही थीं.

खैर वाकारेवा को बाद में इस बात पर पछताना पड़ा होगा कि काश वो अपील कर लेतीं तो उन्हें ये विकेट मिल जाता. मगर जब तक वो अपील करतीं, तब तक बहुत देर हो चुकी थी, लेकिन उनकी इस गलती से बल्लेबाज को फायदा हो गया.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर