चला तो चांद तक नहीं तो शाम तक, Team India के इस बल्लेबाज की नहीं कोई गारंटी, कभी भी दे सकता है धोखा

टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद एक बात स्पष्ट हो गई है कि इस बल्लेबाज के चलने की कोई गारंटी नहीं है। ये खिलाड़ी कभी भी धोखा दे सकता है...

author-image
CAH Cricket
New Update
batsman Sarfaraz Khan is not giving assurance to Indian batting line up big trouble for Team India

टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। बैंगलुरू और पुणे टेस्ट में टीम इंडिया को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी जिसके बाद सीरीज में भी 2-0 से पीछे हो गई है। अब इस सीरीज का आखिरी मुकाबला वानखेड़े में खेल जाएगा जिसे टीम इंडिया जरूर जीतना चाहेगी। 

इस सीरीज हार में टीम इंडिया (Team India) के लिए बल्लेबाजों ने विलेन बनने का काम किया है। एक दो को छोड़ दे तो उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज पूरी सीरीज में रन नहीं बना सका है। तो वहीं एक बल्लेबाज ऐसा भी है जो अगर चलता है तो ताबड़तोड़ रन बनाता है लेकिन कई बार टीम को बीच मझदार में भी छोड़कर जा चुका है। आइए आपोक बताते हैं इस खिलाड़ी के बारे में…

यह भी पढ़िए- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हो सकती है Mohammed Shami की एंट्री, इस वजह से अभी भी कायम है वापसी की उम्मीद

Team India का खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन

Team India

टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड सीरीज में खराब बल्लेबाजी का खामयाजा भुगतना पड़ा है और सीरीज गवानी पड़ी है। अगर टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन इसी तरह का जारी रहता है तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम को हार का सामना करना पड़ेगा। 

ऐसे में टीम में सरफराज खान की जगह को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इस सीरीज में उनकी एक 150 रनों की पारी को निकाल दें तो उनके बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकले हैं। 

चला तो चांद तक नहीं तो शाम तक

Team India

टीम इंडिया (Team India) में सरफराज खान बीते काफी समय से टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं लेकिन राहुल की जगह उनको इस सीरीज के पुणे टेस्ट में खेलने का मौका मिला था। लेकिन उन्होंने भी टीम इंडिया (Team India) के लिए कोई खास योगदान नहीं किया है। केएल राहुल के खराब फॉर्म के चलते उनको प्लेइंग 11 से बाहर करते हुए सरफराज खान को टीम में शामिल किया गया था।

पुणे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 11 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से केवल 9 रन ही निकल पाए। ऐसे में अब उनकी टीम इंडिया में जगह को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। 

सरफराज का टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन

Team India

सरफराज खान ने न्यूजीलैंड सीरीज से पहले तक टीम इंडिया (Team India) के लिए 3 टेस्ट मैच खेले थे लेकिन इस सीरीज में उनको दोनों टेस्ट मैचों में ख्लने का मौका दिया गया। बैंगलुरू में खेले गए मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 150 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन इसके अलावा तीन पारियों में उन्होंने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया। सरफराज खान ने अब तक खेली 9 टेस्ट पारियों में 46.25 की औसत से 370 रन बनाए हैं। 

यह भी पढ़िए- वानखेड़े में आखिरी मुकाबला खेलकर संन्यास लेगा Team India का ये बड़ा खिलाड़ी, सुनहरे करियर पर लगेगा ब्रेक

team india IND vs NZ Sarfaraz Khan